नई दिल्ली
CNG वाहन चालकों के लिए पुलिस ने जारी की नई एडवाइजरी, अब इन बातों का जरूर रखे ख्याल
ऑटोमोबाइल डेस्क :- जैसा की आपको पता है कि इन दिनों उत्तर भारत में तपती गर्मी लोगों को काफी परेशान कर रही है. अगर आप भी गर्मी के मौसम में CNG वाहन का इस्तेमाल कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. दिल्ली पुलिस की तरफ से सीएनजी वाहन इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी एडवाइजरी जारी की गई है, आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.
दिल्ली पुलिस ने जारी की जरूरी एडवाइजरी
आपने भी सुना होगा कि गर्मी के मौसम में सीएनजी वाहनों में आग लगने की कई प्रकार की घटनाएं सामने आती है. इस वजह से काफी नुकसान का भी सामना करना पड़ता है, ऐसे में दिल्ली पुलिस की तरफ से अब वाहन चालकों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है, साथ ही कुछ जरूरी सुझाव भी दिए गए हैं.
सीएनजी वाहन चालक इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- अगर आप भी सीएनजी वाहन चालक है तो आपको निश्चित रूप से 3 साल के अंदर सीएनजी सिलेंडर की हाइड्रो टेस्टिंग करवानी चाहिए.
- गर्मी के मौसम में सीएनजी वाहन चालक इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जब आप गाड़ी चला रहे हो तो धूम्रपान न करें.
- चालकों को अपनी गाड़ियों में अग्निशमन यंत्र भी रखने चाहिए, इस बात का ध्यान रखें कि यह चालू हालत में हो जिससे आपातकाल स्थिति में यह आपके काम आ सके.
- सीएनजी वाहन चालकों को समय-समय पर अपने वाहन में वायरिंग को चेक करवाते रहना चाहिए, कहीं गर्मी में आग न लग जाए.
- दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार सीएनजी गाड़ी का एयर फिल्टर 10000 किलोमीटर के सफर के बाद बदल वाना जरूरी होता है.
- अगर आप सीएनजी वाहन चलाते हैं, तो हमेशा सीएनजी किट वारंटी वाली व इंश्योरेंस का भी इस्तेमाल करें.
- अगर आप सीएनजी वाहन से लंबी दूरी का सफर तय करते हैं, तो आपको रास्ते में कुछ समय के लिए गाड़ी रोककर रेस्ट करना चाहिए.
- जब कभी भी किसी कार में आग लगती है तो सबसे पहले कार में लगी इलेक्ट्रिकल यूनिट काम करना बंद हो जाती हैं और विंडो, सीट बेल्ट और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम तक फैल हो जाता है, जिसकी वजह से कार में बैठे लोगों को बाहर निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.