दिल्ली NCR में घर खरीदने वालों को बड़ा झटका, आसमान पर पहुंचे जमीनों के दाम
नई दिल्ली :- अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में नया घर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर सुनकर आपको बड़ा झटका लगने वाला है. बता दे कि पिछले कुछ समय से दिल्ली एनसीआर में रियल एस्टेट के क्षेत्र में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है. बढ़ती मांग आपूर्ति की वजह से प्लांट से लेकर फ्लैट तक की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. साल 2024 की पहली तिमाही में दिल्ली NCR में जमीन की कीमतों में तेजी देखने को मिली है, वहीं दिल्ली के पास लगते गुरुग्राम में भी तेजी से जमीन के रेट बढ़ रहे हैं.
दिल्ली एनसीआर में घर लेना हुआ और भी महंगा
हाल ही में housing.com रिसर्च शेड्स की ओर से एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई, जिसके अनुसार रियल इनसाइड रेजिडेंशियल q1 रिपोर्ट की तरफ से इस बात का खुलासा किया गया. रिपोर्ट से सामने आया है कि साल 2024 के पहले तीन महीनों के दौरान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के आवासीय इकाईयो की नई आपूर्ति और बिक्री दोनों में ही वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान रेजिडेंशियल इकाइयों की नई आपूर्ति Q1 2023 से साल दर साल में 32% की आश्चर्यजनक वृद्धि के साथ 6872 इकाइयों तक पहुंच गई है, इस आधार पर देखा जाए तो बिक्री में 164 परसेंट की अचानक वृद्धि दर्ज की गई है.
गुरुग्राम में भी बढ़ रहे हैं जमीनों के दाम
गुरुग्राम के रियल एस्टेट बाजार में मांग और आपूर्ति दोनों में ही पिछले कुछ समय से वृद्धि दर्ज की जा रही है. सिर्फ एक प्रॉपर्टी की तलाश से कहीं अधिक घर खरीदने वाले आज सुरक्षित जगह निवेश कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर में साल 2024 की पहली तिमाही में प्रॉपर्टी की औसत कीमत 3600 रुपये तक बढ़ गई है.