भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बनाये जा रहे है ये 550 फोरलेन रोड, हर जिले को मिलेगी पहले से बेहतर कनेक्टिविटी
नई दिल्ली :- जैसा की आपको पता है कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पर काफी तेजी से कार्य किया जा रहा है. हाईवे के अलावा अब नए-नए एक्सप्रेस वे भी तैयार किए जा रहे हैं. अगर वर्तमान समय की बात की जाए,तो दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे, दिल्ली- देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ-साथ देश में कई हाईटेक हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है. इन सभी प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य भारतमाला परियोजना के तहत ही किया जा रहा है. 2017 में केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से भारत में इस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया था.
देश में तेजी से किया जा रहा है इन हाईवे का निर्माण कार्य
इस प्रोजेक्ट को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य देश में बेहतर रोड कनेक्टिविटी और हाई और इकोनामिक कॉरिडोर बनाने का था. इन्हीं में से एक योजना मजबूत हाई स्पीड रोड नेटवर्क तैयार करने की भी है. बता दे कि 5 लाख करोड़ से ज्यादा के बजट वाली इस परियोजना को पूरा करने का जिम्मा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं औद्योगिक विकास निगम और राज्य के लोक निर्माण विभाग को सौपा गया है. भारतमाला परियोजना के जरिए देश के नेशनल हाईवे को और भी बेहतर बनाने का कार्य शुरू होने वाला है.
550 से ज्यादा जिलों को किया जाएगा फोरलेन से कनेक्ट
इसके जरिए हाईवे और एक्सप्रेस वे पर इकोनामिक कॉरिडोर, इंटर कॉरिडोर और फीडर रूट के माध्यम से सड़क के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की खास बात है कि अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी के लिए देश की सीमाओं तक सड़क के निर्माण का कार्य भी पूरा किया जाएगा. इसके अलावा, हाईवे के समुद्री तट बंदरगाह से जोड़े जाएंगे. साथ ही ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का भी निर्माण कार्य किया जाएगा.
50 कॉरिडोर किए जाएंगे डेवलप
भारतमाला प्रोजेक्ट का मेंन उद्देश्य 550 से ज्यादा जिलों को कम से कम चार लाइन वाले हाईवे के साथ कनेक्ट करना है. देश में हाईवे नेटवर्क के 50 कॉरिडोर जल्द ही डेवलप किए जाएंगे, नेशनल हाईवे के जरिए माल ढूआई को 70 से 80% तक बढ़ाने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मिजोरम आदि राज्य में सड़कों के निर्माण का कार्य चल रहा है.