Govt Scheme: महिलाओं के लिए वरदान बनी ये सरकारी योजना, मिलती है पूरे 4 हजार रुपये की सहायता राशि
नई दिल्ली :- आज हम आपको मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना के बारे में जानकारी देने वाले है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से महिलाओं के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इसी में से एक जीवन जननी योजना भी है हाल ही में लाडली ब्राह्मण योजना और लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत भी की गई है.
महिलाओं के लिए चलाई जा रही है यह खास योजना
मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना 2024 का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आवेदक मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी हो. साथ ही राज्य के अंदर केवल गर्भवती महिला ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है. मध्य प्रदेश में सभी सामाजिक वर्ग और जाति की महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती है. इस योजना का लाभ केवल उन्ही महिलाओं को मिलता है जिनके पति इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करते है.
इस प्रकार मिलेगा लाभ
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी महिला का बैंक में अकाउंट होना चाहिए. गर्भवती महिलाओं के लिए चलाई जा रही मुख्यमंत्री जीवन जननी योजना के जरिए राज्य की गर्भवती महिलाओं को 4000 रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाती है. यह राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाती है, इसके अलावा दवाई भी निशुल्क मिलती है. गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना होता है. इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाए अपने बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन खरीद सके यह है.