CBSE 12th Result 2024: CBSE बोर्ड ने जारी किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट, 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास
नई दिल्ली, CBSE 12th Result 2024 :- CBSE की बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. रिजल्ट का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार आखिर खत्म हो गया है. आपको बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा का Result जारी कर दिया है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.
87.98 प्रतिशत विद्यार्थी हुए सफल
विद्यार्थी सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 उमंग व डिजिलॉकर पर भी चेक किया जा सकता हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट मोबाइल ऐप पर भी देखा जा सकता है. इस साल 87.98 प्रतिशत विद्यार्थी कामयाब हुए हैं. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 results.digilocker.gov.in और umang.gov.in पर भी उपलब्ध हैं.
तिरुवंतपुरम में रहा सबसे ज्यादा पास परसेंटेज
किसी भी एक वेबसाइट के क्रैश होने की स्थिति में स्टूडेंट्स अन्य वेबसाइट पर अपनी प्रोविजनल Marksheet देख पाएंगे. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं टॉपर List जारी नहीं होगी. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट प्रेस रिलीज के मुताबिक , तिरुवनंतपुरम में सबसे अधिक पास परसेंटेज रहा है. वहां का पास प्रतिशत 99.91% Record किया गया है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है.
लड़कों से ज्यादा रहा लड़कियों का पास प्रतिशत
इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 6.40 प्रतिशत अधिक है. इस वर्ष कुल 17,00,041 विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. सीबीएसई बोर्ड 12वीं परीक्षा 7126 केंद्रों पर आयोजित हुई. सीबीएसई देश का एकमात्र ऐसा Board है, जो 200 विषयों की परीक्षा आयोजित करवाता है. सीबीएसई बोर्ड 12वीं की कुल 1,10,50,267 कॉपियां Check हुई थी.
इस प्रकार चेक करें Result
- CBSE बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा.
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इतना करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
- यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स भरनी होगी.
- डिटेल्स भरते ही सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- अब आप इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते है .
- आप चाहें तो भविष्य क़े लिए अपने रिजल्ट का Print Out भी निकाल कर रख सकते हैं.