गुरुग्राम जिले को मिली बड़ी सौगात, जल्द 494 अवैध कॉलोनी में रहने वाले लोगों को मिल सकता है बड़ा तोहफा
गुरुग्राम :– अगर आप भी हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित अवैध कॉलोनी में रह रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. गुरुग्राम शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से 494 अवैध कॉलोनीयों को नियमित करवाने के लिए सर्वे का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. इस खबर से इन कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने राहत भरी सांस ली है. इस महीने के लास्ट तक सभी कॉलोनी की रिपोर्ट भी मुख्यालय भेज दी जाएगी. अधिकारियों की तरफ से दावा किया जा रहा है कि अगले महीने में सरकार की तरफ से इन कॉलोनीयों को वैध करने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है.
जल्द गुरुग्राम वासियों को मिल सकता है बड़ा तोहफा
प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद तकरीबन डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. शहरी स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से फरवरी महीने में अवैध कॉलोनी की सूचना गुरुग्राम नगर निगम को उपलब्ध करवाई गई थी, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक ने इस लिस्ट को जारी करते हुए सर्वे करवाने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया था.
जून महीने में हो सकता है बाद ऐलान
उसके बाद से ही सर्वे का कार्य किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अवैध कॉलोनी को नियमित करने के लिए सरकार की तरफ से तेजी से कार्य किया जा रहा है. आचार संहिता हटते ही अवैध कॉलोनी को नियमित करने को लेकर भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है, इससे पहले भी शहर की 21 कॉलोनीयों को नियमित किया जा चुका है.