Gold Price Update: सोने के रेट में हुआ बड़ा फेरबदल, 54107 रुपये पर हो रही है बिक्री
नई दिल्ली, Gold Price Update :- वर्तमान में मई महीने का दूसरा हफ्ता जारी है. मई के महीने में सोने और चांदी की कीमतों में निरंतर उछाल देखा जा रहा है. सोने और चांदी के दाम दिनों दिन लगातार बढ़ते हुए ही चले जा रहे हैं. सोने के बढ़ते दाम को देखकर आम जनता का पसीना छूट रहा है. जो सोना खरीदना चाहते है या जिनके घर पर शादी है उन्हें शादी क़े लिए सोना खरीदना है ऐसे लोग सोने का भाव देखकर हैरान रह गए है.
फिर से आया सोने क़े दाम में उछाल
पिछले काफी समय से सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. दो दिन कम होने के बाद गुरुवार 16 मई को फिर से सोने चांदी के दाम में भयंकर उछाल देखा गया है. देश के अधिकांश शहरों में गोल्ड के दाम 73,250 रु. प्रति 10 ग्राम पर Trend कर रहें है. वहीं आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 67,150 रु. बना हुआ है. Official वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार आज सुबह 999 प्योरिटी वाले गोल्ड के दाम 73476 रुपये प्रति तोला दर्ज किया गया है.
इस प्रकार है भाव
वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने का रेट 73182 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने के रेट आज सुबह बढ़ने क़े बाद 67304 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है. 750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने की कीमत 54107 रुपये प्रति तोला पर बनी हुई है. 585 प्योरिट(18 कैरेट) वाले गोल्ड का भाव 42984 रुपये प्रति तोला हो चुका है.