छुट्टियों में ऋषिकेश के आसपास की ये जगह है घूमने के लिए बेस्ट, कम खर्चे पर मिलेंगे सारे मजे
नई दिल्ली :- जब भी हमारी छुट्टियां होती है हम अक्सर कहीं बाहर जाने के बारे में सोचते हैं. सोचता है कि वह अपना वक्त अपने परिवार के साथ बिताए. ऐसे में अबकी बार छुट्टियों में आप कहां जाने का प्लान बना रहे हैं. यदि आप नॉर्थ या साउथ में हैं, तो जाहिर है आप किसी ठंडे स्थान पर जाना पसंद करेंगे. इन दिनों कई लोग एडवेंचर ट्रिप पर जाना चाहते है. इस मामले में दिल्ली के पास ऋषिकेश अच्छी जगह है.
कम खर्चे पर यहां बिताए अपनी शानदार छुट्टियां
यहां रिवर राफ्टिंग से लेकर बंजी जंपिंग जैसी एक्टिविटीज का भरपूर आनंद उठाया जा सकता है. हालांकि इस वक्त यह जगह काफी महंगी होती है और यहां भीड़ भी काफ़ी होती है.अगर आप सच में एक ऐसी जगह ढूंढ रहें है जो ऋषिकेश जैसी हो और जहां जाने से आपका Budget भी न बिगड़े, तो हम आपको ऋषिकेश के आसपास मौजूद एडवेंचर प्लेस के बारे मेंजानकारी दें रहें है. इन स्थानों को आप दो दिन की छुट्टी में भी घूम सकते हैं.
डोडीताल
जो लोग ट्रैकिंग के शौकीन है उनके लिए ऋषिकेश के पास डोडीताल अच्छी जगह है. इसे दूसरा नैनीताल की संज्ञा दी जाती है. यह जगह ऋषिकेश से 90 किमी दूर स्थित है. 3 हजार से ज्यादा ऊंचाई पर बसा डोडीताल उत्तरकाशी जिले में स्थित है. पर्यटकों के लिए यह जगह स्वर्ग जैसी है. इसके अलावा यह कस्बा अपनी स्थानीय संस्कृति के लिए भी पहचान रखता है. पौराणिक मान्यता के मुताबिक भगवान गणेश का जन्म यहीं हुआ था. डोडीताल में आप बुग्याली, चौलादूनी और यमुनोत्री धाम भी घूम सकते है.
ब्यासी
ब्यासी ऋषिकेश से 32 किमी दूर है. इस जगह के बारे में बहुत कम लोग जानते है. यह ऋषिकेश के पास छोटा मगर काफ़ी सुंदर गांव है. चारों ओर से जंगलों और घने पहाड़ों से घिरी इस जगह पर आपको काफ़ी शांति मिलेगी. यहां घूमने के दौरान आप रिवर राफ्टिंग और कैम्पिंग जैसी एक्टिविटी में कर सकते है.
चोपता
चोपता उत्तराखंड का शानदार टूरिस्ट स्पॉट है. यह इतना सुंदर है कि लोग इसे मिनी स्विट्जरलैंड कहने लगे हैं. पहाड़ों पर टूरिज्म के शौकीन लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है. अब तक काफी कम लोग यहां गए हैं, मगर आप यहां जाकर गर्मियों का शानदार मजा उठा सकते है. लोग यहाँ स्कीइंग के लिए आते हैं. यह जगह देवरिया ताल और तुंगनाथ मंदिर के लिए जाने वाले ट्रैक के के लिए बेस कैंप का भी काम करती है. यहां चंद्रशिला, सारी गांव और उखीमठ जैसी जगहों को एक्सप्लोर करने का अलग मजा है.