Haryana News: हरियाणा में दर्दनाक हादसा, मथुरा- वृंदावन दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से 10 यात्री जिन्दा जले
नूह, Haryana News :- आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के नूह जिले में हुए भीषण हादसे के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बता दे कि तावडू उपमंडल की सीमा से गुजर रहे कुंडली- मानेसर – पलवल एक्सप्रेस वे पर कल देर रात एक टूरिस्ट बस जा रही थी, जिसमें अचानक आग लग गई. बस में आग लगने की वजह से 10 यात्रियों की आग में जुलूसने से मौत हो गई, जबकि 24 घायल है. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह हादसा तकरीबन रात 1:30 मिनट बजे के आसपास हुआ.
कल देर रात हुआ भीषण हादसा
बस में सवार सभी लोग पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं, जो मथुरा- वृंदावन के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा करके वापिस आ रहे थे. घायलों में से एक से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि 10 मई को उन्होंने टूरिस्ट बस किराए पर की थी. वहां से सभी बनारस और मथुरा के लिए दर्शन करने के लिए निकले थे. बस में कुल 64 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. यह पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं और सभी एक दूसरे के नजदीकी रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.
चलती बस में आग लगने की वजह से 10 लोगों की मौत
17 में की रात को उन्होंने दर्शन किए और वह वापिस आ रहे थे तभी अचानक बस में आग लग गई. बस में सवार मीना ने बताया कि हम वृंदावन से वापिस आ रहे थे. हमें पता ही नहीं चला कि आग कैसे लगी. 10 लोगों की मौत हो गई. एक मोटरसाइकिल सवार ने बस के पीछे आग लगी देखी उसका पीछा किया, उसके बाद आखिरकार वह बस तक पहुंच गया और ड्राइवर को चेतावनी दी. जब ड्राइवर ने बसों रोकी तब तक आग पूरी बस से फैल चुकी थी.