Haryana News: इस जिले में गेहूं की खरीद ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, किसानो के खाते में आए 1512.06 करोड़
फतेहाबाद, Haryana News :- जिले में गेहूं की बंपर थीं। इस तरह, खरीद का चार साल पुराना रिकार्ड इस बार टूट गया। जिले ने अब तक 70 लाख क्विंटल गेहूं खरीदा है। जो पिछले चार वर्षों में सर्वाधिक है। वहीं किसानों को 1512 करोड़ रुपये दे दिए गए हैं। लेकिन तीन प्रतिशत उठान अभी भी नहीं हुआ।
इससे चार लाख बैग खुले में बाजार में पड़े हैं। जिले की अनाज मंडियों ने पिछले दो महीने से गेहूं खरीदा है। अब तक उसने 70 लाख 9 हजार 920 क्विंटल गेहूं खरीदा है। जो अब तक 6801860 क्विंटल उठाया गया है। 53 हजार किसानों ने My Farm My Data पोर्टल पर गेहूं का पंजीकरण करवाया था। जिसमें से 45769 किसानों की विभिन्न एजेंसियों ने अब तक 7009920 गेहूं की फसल खरीदी है। सरकार ने किसानों को 1512.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
इस बार सरकार के आदेश पर तीन फर्मों को गेहूं का उठान दिया गया, लेकिन उठान न होने से बहुत परेशानी हुई। उठान को लेकर व्यापारी भी दो से तीन बार धरना दिया। अब भी चार लाख बैग गेहूं उठाने के बिना मंडियों में पड़े हैं। 15 मई के बाद सिर्फ एक लाख क्विंटल गेहूं की आवक हुई है। लेकिन उठान ठेकेदार ने सही से नहीं करवाया।