Weather News: अभी गर्मी के प्रकोप से बचने के आसार नहीं, अगले हफ्ते 50 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान
भिवानी, Weather News :- पूरे मैदानी राज्यों, खासकर दिल्ली, हरियाणा एनसीआर में भयंकर गर्मी और भयंकर हीट वेव अभी भी जारी हैं। पूरे क्षेत्र में दिन-रात का पारा भारी हो रहा है। वर्तमान स्थिति में, हरियाणा एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी का टॉर्चर और गंभीर हीट वेव का रेड अलर्ट जारी है। सुबह से शाम तक पूरे क्षेत्र पर आग बरसती रहती है। ज्यादातर लोग गर्मी को कहते हैं, जैसे, हाय रे गर्मी, कशुती गर्मी, जल गए रे जल गए रे, गर्मी तो फूंकेगी, गर्मी तो जान से मारेगी। प्रचंड गर्मी ने लोगों को दिन-रात चैन से निकाल दिया है। पूरे क्षेत्र में मौसम की सबसे खराब और दुर्लभ परिस्थितियां बनी हुई हैं।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में और भीषण गर्मी और भयंकर हीट वेव होंगे। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत दिलाने वाली कोई बड़ी मौसम व्यवस्था आने वाले एक सप्ताह में नहीं आने की संभावना है। हाल ही में पिछले साल से इस साल की तुलना करें तो मई महीने में लगातार एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ हुआ था, जिसके कारण पूरे इलाके में तापमान सामान्य के आसपास रहा। दिल्ली, हरियाणा एनसीआर में गर्मी और लू के तेवर ढीले रहे।
स्कूल भी किये गए बंद
दिल्ली, हरियाणा एनसीआर में भारतीय मौसम विभाग ने लाल और ऑरेंज अलर्ट जारी किए हैं। वहीं जनता को सरकार और प्रशासन लगातार निर्देश देते रहे हैं। जिसमें कहा गया कि आम लोग सुबह और शाम अपने जरूरी कामों को करें। दोपहर में बहुत जरूरी काम होने पर बाहर निकलें, अन्यथा घर पर रहें। साथ ही, राज्य के कई जिलों में भारी गर्मी और भारी हीट वेव के कारण प्रशासन ने स्कूलों को बंद कर दिया है। यह इतना गर्म है कि दोपहर होते-होते सड़कों व बाजारों में सन्नाटा छा जाता है। पूरे क्षेत्र में भारी गर्मी और भारी हीट वेव का कर्फ्यू लगता है।
50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान
मंगलवार की रात दिल्ली, हरियाणा एनसीआर में 31.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया। वहीं सिरसा का दिन सबसे गर्म था। यहाँ दिन में 47.8 डिग्री सेल्सियस था। दिल्ली, हरियाणा एनसीआर में आने वाले दिनों में दिन का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है। गर्मी अपनी चरम सीमा पर रहेगी, इसलिए लोग घरों में रहकर ठंडा पेय लेकर बच सकेंगे।