मोदी सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, कंपनियों को दिए ये मोबाइल नंबर बंद करने के आदेश
नई दिल्ली :- टेलीकॉम विभाग (DoT) ने मोबाइल कंपनियों को लगभग 6 लाख 80 हजार मोबाइल कनेक्शनों को फिर से देखने को कहा है। शायद इन कनेक्शनों को गलत, फर्जी या बनावटी एड्रेस और पहचान के डॉक्यूमेंट्स के आधार पर बनाया गया था। टेलीकॉम विभाग ने मोबाइल कंपनियों को 60 दिन का समय दिया है कि वे जांच कर सकें। साथ ही विभाग ने कहा कि कंपनियों को 60 दिन में दोबारा जांच नहीं करनी चाहिए तो ये संदिग्ध मोबाइल नंबर बंद कर दिए जाएंगे।
लगातार बढ़ रहे है फ्रॉड
यह टेलीकॉम विभाग की आवश्यकता है क्योंकि फोन धोखाधड़ी काफी बढ़ी है। विभाग ने AI की मदद से ऐसे संदिग्ध नंबरों को खोजा है। DoT का कहना है कि धोखाधड़ी वाले कनेक्शनों को पकड़ने में कई विभागों के साथ मिलकर काम करना और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल बहुत जरूरी है। इससे पता चलता है कि इंटिग्रेटेड डिजिटल प्लेटफॉर्म फर्जी पहचान की धोखाधड़ी को रोकने में प्रभावी हो रहे हैं।
1.7 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शनों बंद
पिछले हफ्ते टेलीकॉम विभाग ने बताया कि अब तक उन्होंने 1.7 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद कर दिए हैं और साइबर अपराध में शामिल करीब 0.19 लाख मोबाइल फोन ब्लॉक कर दिए हैं। गृह मंत्रालय और बैंकों जैसे महत्वपूर्ण विभागों से जानकारी मिलने पर विभाग ने संचार साथी पोर्टल पर शिकायतों पर कार्रवाई की। अब तक, विभाग ने 1.34 अरब मोबाइल कनेक्शनों की जांच की है।
Chakshu Portal पर करे शिकायत
सरकार ने एक अतिरिक्त पोर्टल, “चक्षु” शुरू किया है। इस पोर्टल पर आप फोन कॉल, SMS या WhatsApp पर आने वाले किसी गलत या अनचाहे मैसेज की शिकायत कर सकते हैं। डाटा के अनुसार, DoT ने अब तक 28,412 शिकायतें प्राप्त की हैं। 8,272 कनेक्शनों को दोबारा जांच के लिए बंद कर दिया गया है और 10,834 कनेक्शनों को दोबारा जांच के लिए चिन्हित किया गया है।