Chanakya Niti: इन दो आदतों के कारण कमजोर होता है पति- पत्नी का रिश्ता, आज ही छोड़ दे ये आदतें
Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य इतिहास के लोकप्रिय कूटनीतिज्ञ तथा विद्वान रहे हैं. चाणक्य की नीतियों का संग्रह चाणक्य नीति कहलाता है. जो लोग उनकी Chanakya Niti को अपनाते हैं, वह जीवन में सफलता हासिल करते हैं. चाणक्य की नीतियों को अपनाकर हर स्थिति का मुकाबला किया जा सकता है. चाणक्य ने अपनी Chanakya Niti में सुखी दांपत्य जीवन के के बारे में भी चर्चा की है. जो भी व्यक्ति चाणक्य के द्वारा बताई गई Chanakya Niti का पालन करता है उसकी गृहस्थी हमेशा खुशहाल बनी रहती है. चाणक्य ने अपनी नीति में दो ऐसी आदतें बताई है, जिसके कारण पति पत्नी का रिश्ता कमजोर हो सकता है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वो कौन सी आदतें हैं, जो पति – पत्नी के रिश्ते को बिगाड़ सकती है. इन दोनों आदतों को जल्द से जल्द छोड़ देना चाहिए.
क्रोध
क्रोध को मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन कहा जाता है. क्रोध के कारण व्यक्ति कई बार खुद के लिए ही परेशानियां खड़ी कर लेता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि आप दांपत्य जीवन में खुशहाली पाना चाहते हैं तो अपने रिश्ते में कभी क्रोध को स्थान मत दीजिए. क्योंकि क्रोध पति- पत्नी के रिश्ते पर बहुत गहरा असर डालता है तथा कई बार इसके कारण व्यक्ति बिना सोचे समझे गलत फैसले ले लेता है. क्रोध के कारण व्यक्ति सही गलत का अंतर भूल जाते हैं. अतः पति – पत्नी के रिश्ते में कभी भी क्रोध को नहीं आने देना चाहिए. अगर किसी बात पर गुस्सा आता है तो खुद को शांत करें तथा आराम से बैठ कर बात करें.
धोखा
विश्वास हर रिश्ते की बुनियाद होता है. किसी भी रिश्ते में धोखा नहीं देना चाहिए. परंतु पति – पत्नी का रिश्ता सबसे ज्यादा गहरा होता है. अतः इस रिश्ते में तो धोखे की कोई भी जगह नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इस रिश्ते में दो अनजान लोग केवल एक दूसरे पर विश्वास करके अपनी पूरी जिंदगी एक दूसरे के नाम कर देते हैं. यदि धोखा दिया जाता है तो यह रिश्ता खत्म हो जाता है. धोखा देने वाला व्यक्ति कभी भी अपने रिश्ते का सम्मान नहीं करता तथा स्वयं को ही सही साबित करने के लिए झूठ बोलता है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक प्यार तथा भरोसा पति – पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है. परंतु धोखे की वजह से यह रिश्ता पल भर में ही टूट सकता है.