Weather News: हरियाणा में कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, अगले तीन दिन तक होगी तेज बारिश
नई दिल्ली, Weather News :- डॉ. चंद्र मोहन, मौसम विशेषज्ञ, ने बताया कि दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में पिछले दो सप्ताह से मौसम बहुत खराब और खराब रहा है। इसके साथ प्रचंड गर्मी और लू भी थी। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम को बदल दिया। इस भयंकर गर्मी से कुछ राहत मिली है, जिसमें अंधड़ और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि हुई है। रविवार को नौतपा का दिन खत्म हो गया था। उस समय राज्य के दक्षिणी भागों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और नूंह में आंशिक बादलवाही, तेज हवा और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। उस समय, क्षेत्र का तापमान 40.6 से 45.4 डिग्री तक था, जबकि न्यूनतम 23.4 से 31.0 डिग्री था।
मौसम आगे कैसा रहेगा?
4 जून को हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली में एक बार फिर से मौसम बदलेगा क्योंकि एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे 4 जून से 6 जून के दौरान तेज हवाओं, आंशिक बादल व बिखराव वाली बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बावजूद, इस समय नमी वाली हवाओं की कमी से उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा।