Jio के इस प्लान के आगे Airtel-Vi भी फैल, 252 दिन तक रिचार्ज का कोई झंझट नहीं
टेक डेस्क :- टेलिकॉम कंपनियां हर दिन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए नए Recharge Plan लाती रहती है. हर Company चाहती है कि वह दूसरी से अच्छा Offer दे ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक उनसे जुड़ जाएं. जनता भी हर जगह यही ढूंढ़ती है कि उन्हें कम पैसे में ज्यादा Benefit मिल सके. सभी Company कई ऐसे Plans देती हैं जिनमें Users के लिए लंबी वैधता मिलती हैं.
बार बार रिचार्ज का झंझट खत्म
ये प्लान्स Users को भी पसंद आते है, क़्यूँकि इनमें बार बार Recharge करने का झंझट नहीं रहता. Reliance Jio के बारे में बताये तो कंपनी भी ऐसे ही कई प्लान्स Offer करती है. जियो कंपनी की तरफ से 2023 रुपये का प्लान Offer किया जाता है जिसमें हर दिन 2.5 GB डाटा मिलता है और साथ ही 252 दिन की Validity आती है.
Jio के 2023 रुपये रिचार्ज प्लान में मिलती है लम्बी वैलिडिटी
इस प्लान में यूजर्स को लंबी वैलिडिटी प्राप्त होती है. एक बार रिचार्ज करने पर आपको 252 दिन तक कोई Tension नहीं होगी. यदि एक दिन की कीमत का हिसाब लगाए तो यह लगभग 8 रुपये पड़ती है. इस Plan में यूजर्स को हर दिन 2.5 GB डाटा मिलेगा. कुल मिलाकर पूरी वैधता के दौरान 630 GB डाटा इस्तेमाल कर सकते है.
5G ग्राहक भी कर सकते है Use
इसके साथ ही आपको Unlimited Calling का बेनिफिट मिलता है जिससे आप किसी भी Number पर Call लगा सकते है. इन सब के साथ ही Daily 100 SMS दिए जा रहें है. कंपनी जियो Apps का सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. जिसमें Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud शामिल है. इस प्लान में जो Data मिलता है उसे 5G यूजर्स भी इस्तेमाल कर सकते है.
Airtel-Vi के प्लान्स को देगा Competition
Airtel 2.5 GB डाटा Daily वाला प्लान 3,359 रुपये में Offer कर रहा है. इसमें आपको 365 दिन की वैधता दी जाती है. वहीं, Prime और Hot Star का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. Vi की Company फिलहाल 2.5 GB वैधता के साथ कोई लंबी Validity वाला प्लान नहीं दे रही है. इसमें 28 दिन की वैधता के साथ 399 रुपये का प्लान आता है जिसमें आपको हर दिन 2.5 GB डाटा मिलता है.