नई दिल्ली

Passport Online Apply: ये है Passport अप्लाई करने का बेस्ट तरीका, घर बैठे तुरंत होगा काम

नई दिल्ली, Passport Online Apply :- कुछ लोगों का सपना होता है कि वह देश से बाहर जाकर नौकरी करें, या किसी दूसरे देश यात्रा करने जाएं. एक देश से दूसरे देश जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज Passport है. पासपोर्ट के बिना व्यक्ति किसी अन्य देश- विदेश की यात्रा नहीं कर सकता. देश की सरकार द्वारा यह Passport अपने नागरिकों के लिए जारी किया जाता है. पासपोर्ट के जरिए ही व्यक्ति एक देश से दूसरे देश में Entry कर सकता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Passport Online Apply

घर बैठे कर सकते हैं आवेदन 

बता दे कि Passport एक आधिकारिक दस्तावेज है, जो नागरिकों को एक देश से दूसरे देश या अलग- अलग विदेशी देशों की यात्रा करने के लिए पहचान  सत्यापन करने, विदेश में सुरक्षा का अधिकार दिलाने और मूल देश में वापिस प्रवेश देने का अधिकार प्रमाणित करता है. यात्रियों को विदेशो की यात्रा करने के लिए Passport बनवाना बेहद जरुरी होता है. पासपोर्ट के लिए आप घर बैठे Online माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है. आइए जानते हैं कैसे घर बैठे आप Passport Online Apply आवेदन कर सकते हैं.

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टेप्स

  • सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र ऑनलाइन Portal पर जाएं
  • इसके बाद New User रजिस्ट्रेशन टाइप पर Click करें
  • सारी Detail’s भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें
  • इसके बाद फिर आईडी को फिर से लॉगिन करें.
  • इसके बाद Passport के लिए आवेदन/पासपोर्ट फिर से जारी करें पर Click करें
  • Form में जरूरी विवरण भरे और फॉर्म को सबमिट करें
  • इसके बाद अगले चरण के रूप में अपॉयंटमेंट शेड्यूल करने के लिए सबमिटेड एप्लीकेशन/ View Saved स्क्रीन पर पे एंड शेड्यूल अपॉयटमेंट Link पर क्लिक करें.
  • फिर आवेदन संदर्भ संख्या/ नियुक्ति संख्या वाले आवेदन रसीद को प्रिंट करने के लिए प्रिंट एप्लीकेशन रसीद link पर जाएं
  • इसके बाद आपके पास अपॉयंटमेंट डिटेल्स के साथ एक SMS अपॉयंटमेंट के परिणाम के रूप में स्वीकार किया जाएगा.
  • आवश्यक दस्तावेजों के साथ भौतिक सत्यापन के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र/ क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पर जाएं.

फॉर्म अप्लाई करने के बाद पेमेंट भुगतान करना अनिवार्य 

Form अप्लाई करने के बाद सबसे आवश्यक और जरूरी पेमेंट का Online भुगतान करना अनिवार्य किया गया है. सभी PSK/ POSK/ PO में अपॉयंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन भुगतान करना बेहद जरुरी है. यह भुगतान आप लोग बेहद आसानी से कर सकते हैं,  भुगतान के लिए आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट Card, इंटरनेट बैंकिंग और SBI बैंक के माध्यम से किया जा सकता है. पासपोर्ट बनवाने वाले नागरिकों के लिए यह एक बेहतर तरीका है, इसलिए जो भी पासपोर्ट बनवाना चाहता है इस तरीके से घर बैठे अपना Passport बनवा सकता है.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button