मनोरंजन

Viral Video: बारात में बज रहा था ‘पतली कमरिया मोरी…’, बच्चों ने स्कूल बस में काट दिया उधम

मनोरंजन :- हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत Viral Video हो रही है. यह वीडियो केवल 30 सेकंड का है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बारात सड़क से गुजर रही है, जिसके कारण सड़क पर थोड़ा सा जाम लग गया है. एक School Bus भी वहीं पर खड़ी है. बरात में डीजे वाला जो जोर से गाने बजा रहा है. डीजे वाला डीजे पर पतली कमरिया मोरी हाय हाय……. गाना बजा देता है. फिर क्या स्कूल बस में मौजूद सभी बच्चे फुल जोश के साथ इस गाने पर नाचने लगते हैं. सभी बच्चे मिलकर Bus में उधम उठा देते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

school bus dance Viral Video

सोशल मीडिया पर बच्चों का डांस वीडियो वायरल

आजकल Social Media पर पतली कमरिया मोरी हाय हाय.. गाने ने बहुत तहलका मचा रखा है. हर रोज बहुत सारी Reals इस गाने पर बनाई जाती हैं. बहुत दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक कोई भी इस गाने से बोर नहीं हुआ है. जी हां, चाहे शादी हो या फिर बर्थडे पार्टी इस गाने के बिना सब अधूरा सा रह जाता है. अब सोशल मीडिया पर इस गाने की महिमा को प्रस्तुतकर्ता एक वीडियो Viral हो रहा है. इस वीडियो में बालकों का ऐसा जोश दिखाई दे रहा है जिसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान और दिल में बचपन की यादें ताजा होने लगती हैं. इस वीडियो को देख कर लग रहा है कि सभी बच्चे इस गाने पर डांस करके बहुत खुश हो गए हैं.

पतली कमरिया गाने पर झूम उठे बच्चे

हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा रहा है कि सड़क पर एक बारात जा रही है, जिसकी वजह से जाम लग जाता है. डीजे पर पतली कमरिया मोरी हाय हाय….गाना बज रहा है. स्कूल बस में मौजूद बच्चे फुल जोश के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. बच्चों की खुशी देखकर बारात फिल्माने वाला फोटोग्राफर भी उनका वीडियो बनाने से अपने आप को रोक नहीं पाता है, जबकि महिलाएं उन बच्चों को नाचते हुए देखकर खुश हो जाती हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button