हिसार न्यूज़

11 दिन की बच्ची को गोद में लेकर ड्यूटी पर पहुंची IPS Nitika Gehlot, हरियाणा पुलिस भी करती है गर्व

हिसार :- सदियों तक समाज में शोषण का शिकार रही महिलाएं आज हरे क्षेत्र में बहुत आगे पहुंच गई हैं. नौकरी हो या फिर कोई व्यापार सभी क्षेत्रों में महिलाएं अब पुरुषों के साथ टक्कर दे रही हैं. हरे क्षेत्र में महिलाएं अब पुरुषवादी सोच को आईना दिखाते हुए अपनी प्रतिभा का हुनर दिखा रही हैं. बहुत सी महिलाएं तो अपनी मेहनत के दम पर बड़ी सफलताएं अर्जित कर रोल मॉडल बन गई हैं. यह महिलाएं समाज में अन्य महिलाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही हैं. ऐसे ही एक रोल मॉडल हरियाणा के हांसी पुलिस जिला की पुलिस IPS Nitika Gehlot है. IPS Nitika Gehlot क्राइम के मामले में अवध क्षेत्र में कड़ी मेहनत से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जी जान से जुटी हुई है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

IPS Nitika Ghatol

IPS IPS Nitika Gehlot बनी महिलाओं के लिए एक बड़ी मिसाल

आप सब लोग IPS IPS Nitika Gehlot के काम के प्रति लगन का अंदाजा भी इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने केवल 10 दिन की ही मेटरनिटी लीव हुई थी और 11 में दिन अपनी नवजात बेटी को लेकर जिला पुलिस कार्यालय में ड्यूटी करने के लिए पहुंच गई थी. कार्यालय में तैनात सभी पुलिस कर्मचारी एसपी नीतिका मैडम का काम के प्रति ऐसा जुनून देखकर दंग रह गए थे. एसपी मैडम महिलाओं के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं. एसपी नीतिका गहलोत अपनी बेटी को गोद में लेकर कार्यालय में जनता की फरियाद सुनती हैं और तमाम जिम्मेदारियों को बखूबी से निभाती है. शाम 5:00 बजे के बाद भी उन्हें पुलिस स्टेशन में लोगों की फरियाद सुनते हुए देखा जाता है.

पिछले ढाई साल से हांसी में दे रही है ड्यूटी

आईपीएस नीतिका Hansi Police Station में पिछले ढाई सालों से हांसी की कमान संभाल रही है. इन्होंने क्षेत्र में क्राइम की गतिविधियों को रोकने के लिए पहल की. अपने काम को लेकर वह पूरी एक्टिव मोड में रहती हैं. मैडम छोटी-छोटी घटनाओं पर खुद नजर रखती हैं. पिछले वर्ष पूरे देश में साइबर अपराध  के मामलों को सुलझाने में IPS Nitika Ghatol दूसरे नंबर पर रही. वहीं नशे के मामलों को पकड़ने में मैडम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा 4 किलो अफीम का हाई प्रोफाइल मामले में बीएसपी नीतिका गहलोत के नेतृत्व में जिला पुलिस ने पकड़ा. इस मामले में नेपाल से महिला सरगना को गिरफ्तार किया गया था. हांसी पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों को भी मैडम के नेतृत्व में काफी सफलता हासिल की है .

नवजात बेटी को गोद में लेकर पूरी की ड्यूटी

एसपी नीतिका गहलोत महिला सशक्तिकरण के मामले में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी हैं. SP नीतिका अपना पूरा काम व Duty पूरी शिद्दत के साथ निभाती हैं. एसपी की काम के प्रति लगन को देखकर क्षेत्र की महिलाओं को भी उनसे बहुत प्रेरणा मिलती है. हालांकि जब इस बारे में स्वयं एसपी से पूछा जाता है तो उनका सीधा सा जवाब होता है कि वह अपनी सामान्य ड्यूटी का निर्वाह करती हैं. इतनी बड़ी अधिकारी होने के बावजूद भी वह हमेशा सादगी के साथ रहती हैं और कर्मचारियों के साथ बेहद सलीखे से पेश आती हैं.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button