गुरुग्राम न्यूज़

अब गुरुग्राम में इस रूट पर उड़ान भरेगी रैपिड मेट्रो, शुरुवात में इन जगहों पर बनेंगे 5 स्टेशन

गुरुग्राम :- रैपिड मेट्रो का पहला चरण गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित वाटिका चौक से गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक बनाया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने 6 अगस्त को हुई एक बैठक में हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (HRMTC) की इस योजना को मंजूरी दी है। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पांच मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है। इनके बनने से सेक्टर-59 से 67 तक के लोगों के अलावा सेक्टर-49, 50, 56, 57 और सुशांत लोक दो और तीन के लोगों को लाभ मिलेगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

delhi metro

हजारों लोगों को होगा सीधा फायदा

HMRC ने सेक्टर-56 से पचगांव तक लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर 28 एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। इसकी अंतिम डीपीआर राइट्स तैयार कर रहे हैं। 31 अगस्त तक डीपीआर तैयार हो जाएगा। एचएमआरटीसी के अधिकारियों ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में बताया कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर कई रिहायशी और व्यावसायिक कॉलोनियां हैं। इस मुख्य सड़क हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक जमीन पर है। इसलिए इस सड़क पर सुबह और शाम काफी यातायात होता है। ऐसे में वाटिका चौक पर सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के पहले चरण में रैपिड मेट्रो का विस्तार करने से हर दिन हजारों लोगों को फायदा होगा। HMRC के एक अधिकारी ने बताया कि करीब सात किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पांच मेट्रो स्टेशन बनाने की योजना है। इस योजना को आचार संहिता हटने के बाद शुरू किया जाएगा।

वाटिका चौक पर होगा इंटरचेंज

HMRC भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक मेट्रो चलाने की योजना बना रहा है, जो वाटिका चौक से गुजरेगा। प्रस्तावित मेट्रो वाटिका चौक से पचगांव से सेक्टर-56 तक चलेगी। इस प्रकार वाटिका चौक पर इंटरचेंज बनाया जाएगा। रैपिड मेट्रो के विस्तार से गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर यातायात का दबाव कम होगा। वर्तमान में गोल्फ कोर्स रोड पर शंकर चौक से सेक्टर-56 तक रैपिड मेट्रो चल रही है। DALF साइबर सिटी, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर काम करने वाले कर्मचारी मेट्रो का इस्तेमाल करेंगे, जिससे इन प्रमुख सड़कों पर यातायात कम होगा। लोगों की सुविधा में वृद्धि होगी।

रोजाना 50 हजार लोग करते है सफर

रैपिड मेट्रो में फिलहाल 11 स्टेशन हैं, जिसमें शंकर चौक पहला स्टेशन है। सेक्टर-55 और 56 अंतिम स्टेशन हैं। 12.85 किलोमीटर की इस मेट्रो लाइन में 11 स्टेशन हैं। इसमें डीएलएफ फेज-तीन, मोलसरी एवेन्यू, साइबर सिटी, बेलवेडियर टावर, डीएलएफ फेज-दो, सिकंदरपुर, डीएलएफ फेज-एक, सेक्टर-42-43, सेक्टर-53-54, सेक्टर-54 चौक और सेक्टर-55-56 शामिल हैं। रैपिड मेट्रो हर दिन लगभग 50 हजार यात्री ले जाती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इसे फिलहाल चलाता है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button