गुरुग्राम वासियो को लिए आई बड़ी खुशखबरी, जाम से निजात के लिए ये सड़क होगी सिक्स लेन
गुरुग्राम :- हरियाणा की साईबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक और नई रणनीति बनाई गई है। गुरुग्राम मेट्रो डिवलेपमेंट ऑथोरिटी (GMDA) ने इफको चौक से महावीर चौक तक वर्तमान सड़क मार्ग को सिक्स लेन बनाने का निर्णय लिया है. इसकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी बनाई जा रही है।
ट्रैफिक जाम है मुख्य समस्या
GMDA का कहना है कि गुरुग्राम-महरौली रोड़, जो महावीर चौक से इफ्को चौक तक जाती है, पर बहुत अधिक ट्रैफिक दबाव है। इस क्षेत्र में फुटपाथ और डिवाइडर भी टूट चुके हैं, जिससे सड़क पर अक्सर ट्रैफिक जाम होते हैं और लोगों को परेशानी होती है, लेकिन अब DPR नया बनाया गया है।
हटाए जाएंगे अवैध कब्जे
नए सिरे से तैयार डीपीआर के अनुसार, मौजूदा फोरलेन सड़क की चौड़ाई चार लेन होगी। वहीं, पैदल यात्रियों के लिए ग्रीन बेल्ट में जाने के लिए लाइट और फुटपाथ होंगे। सेक्टर-14 में ट्रैफिक लाइट और डिवाइडर के कट को बंद करके सड़क पर यूटर्न लगाया जा सकता है। सुखराली गांव में सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे। जीएमडीए के एक अधिकारी ने कहा कि यह योजना आदर्श आचार संहिता हटने के बाद शुरू की जाएगी। रोडवेज बसों को भी इससे राहत मिलेगी।