एक्टरबायोग्राफी

Satish Kaushik Biography in Hindi: एक साधारण से परिवार में जन्म ले कैसे मुंबई के स्टार बने सतीश कौशिक, जाने उनके जीवन का संघर्ष

नई दिल्ली, Biography :- यदि आप बॉलीवुड की फिल्मों के दीवाने हैं, तो आप  Satish Chandra Kaushik को अवश्य ही जानते होंगे. उन्होंने एक साधारण से परिवार से होते हुए अपने दम पर इंडस्ट्री में अपना एक बड़ा नाम बनाया. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है, तो कई में अपना Direction का Talent भी दिखाया. उन्होंने जिस भी कार्य में अपना हाथ अजमाया, उसमें कुछ अलग करके दिखाया. उन्होंने बॉलीवुड के काफी दिग्गज सितारों के साथ काम किया. वहीं कई सुपर स्टार अभिनेताओं को भी उन्होंने अपनी फिल्मों में अभिनय करने का चांस दिया. आज की इस खबर में हम आपको सतीश कौशिक (Satish Kaushik Biography in Hindi) के Birth , करियर, सक्सेस Story आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Satish Kaushik Biography in Hindi

Satish Kaushik Birth

सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल को 1956 में भारत के दिल्ली में हुआ. साल 1972 में उन्होंने नई दिल्ली के किरोड़ीमल College में अध्ययन किया. इसके साथ ही अभिनेता ने 6 साल बाद नई दिल्ली में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में  Admission लिया. इसके बाद वह स्टार पुणे में फिल्म एंड टेलिविजन इंडस्ट्री ऑफ इंडिया में भी गए. वही सतीश कौशिक की जीवन साथी का नाम शशि कौशिक है. सर्वशक्तिमान ने सतीश कौशिक को शुभकामनाएं दी. उनका बेहतर आधा हर्ष का प्यार बंडल जिसे वंशिका कौशिक के नाम से जाना जाता है. 16 साल से साथ रह रही यह जोड़ी बाद में शादी के बंधन में बंध गए.

Career start

सतीश कौशिक ने एक धमाके के साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना कदम रखा. उन्होंने जब पहली बार Camera के सामने अभिनय किया, तो शानदार काम किया. इसके साथ ही उन्होंने शेखर कपूर नाम की फिल्म के निर्देशन में भी काफी Help की. इसके बाद अगले साल सुपरस्टार ने कड़ी मेहनत की और कुछ बातों को अमल किया, जिसके बाद वह एक सहायक निर्देशन भी बन गए. जाने भी दो यारो के रूप में जाने जाने वाले एक उधम में अपने अभिनय कौशल को भी उन्होंने चित्रित किया. उसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे पर भी शुरुआत की, साल 2015 में वह छोटे पर्दे पर अभिनय करते हुए दिखाई दिए. फैंस ने वहां भी उनको भरपूर प्यार दिया.

साल 1993 में अभिनेता ने एक निर्देशक की टोपी दान कर दी,  निर्देशक उद्यम का नाम रूप की रानी चोरों का राजा था. वही अभिनय के साथ-साथ कई फिल्मों में वह कैमरे के पीछे भी चले गए. प्रेम, तेरे नाम,  हम आपके हैं कौन, तेरे संग इन फिल्मों में उन्होंने कैमरे के पीछे काम किया. इसके बाद सतीश कौशिक और अनुपम खेर ने अपनी फिल्म कंपनी करोल बाग प्रोडक्शन की भी नींव रखी.

Awards

साल 1990 में राम लखन नामक फिल्म के लिए Satish Kaushik Biography in Hindi ने सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता की श्रेणी में फिल्म फेयर पुरस्कार जीता. वही साजन चले ससुराल नाम की फिल्म के लिए भी अभिनेता को यही पुरस्कार मिला था. उन्होंने अपने अभिनय और निर्देशन से सभी को चकित कर दिया. सुपरस्टार ने फिलिप्स टॉप टेन नाम एक शो की एंकरिंग और शह लेखन किया. इस वजह से सतीश कौशिक को स्क्रीन वीडियोकॉन पुरस्कार भी मिला.

Satish Chandra Kaushik biography 

Full Name – Satish Chandra Kaushik

Actor Satish Kaushik Education- Graduation

Actor Satish Kaushik School Name- National School of drama

Actor Satish Kaushik College – Kirodimal college

Actor Satish Kaushik Wife name – Shashi Kaushik

Actor Satish Kaushik Son – Sonu Kaushik

Actor Satish Kaushik Profession- Actor, Directing

Actor Satish Kaushik Debut TV series/ Movie –  Roop Ki Rani Choron Ka Raja 1993

Actor Satish Kaushik Net worth – USD $ 15 Million approximate

Movies list  (actor)

  • 2008 गॉड तुस्सी ग्रेट हो
  • 2007 ब्रिक लेन
  • 2007 माइग्रेशन
  • 2006 उमर राजपाल सिंह
  • 2006 शून्य
  • 2005 खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे
  • 2004 वज़ह
  • 2003 कैलकटा मॉल
  • 2003 आउट ऑफ कन्ट्रोल
  • 2003 तहज़ीब
  • 2002 हम किसी से कम नहीं पप्पू पेजर
  • 2001 क्योंकि… मैं झूठ नहीं बोलता मोहन
  • 2000 चल मेरे भाई
  • 2000 हद कर दी आपने प्रकाश चौधरी
  • 2000 पापा द ग्रेट चुटकी प्रसाद
  • 2000 हमारा दिल आपके पास है
  • 2000 तेरा जादू चल गया
  • 2000 दुल्हन हम ले जायेंगे
  • 1999 बड़े दिलवाला
  • 1999 राजाजी
  • 1999 हसीना मान जायेगी
  • 1999 हम आपके दिल में रहते हैं
  • 1999 आ अब लौट चलें चौरसिया
  • 1998 छोटा चेतन
  • 1998 घरवाली बाहरवाली
  • 1998 परदेसी बाबू
  • 1998 किला
  • 1998 बड़े मियाँ छोटे मियाँ
  • 1998 आंटी नम्बर वन
  • 1997 घूँघट
  • 1997 गुदगुदी
  • 1997 मेरे सपनों की रानी
  • 1997 मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी
  • 1997 दिल के झरोखे में
  • 1997 दीवाना मस्ताना
  • 1996 साजन चले ससुराल
  • 1994 अंदाज़
  • 1991 जमाई राजा
  • 1991 विषकन्या
  • 1991 मौत की सज़ा
  • 1990 स्वर्ग
  • 1990 तकदीर का तमाशा
  • 1990 आवारगी
  • 1990 वर्दी
  • 1989 जोशीले
  • 1989 आग से खेलेंगे
  • 1989 डैडी
  • 1989 प्रेम प्रतिज्ञा चरन
  • 1989 राम लखन
  • 1988 एक नया रिश्ता
  • 1987 मिस्टर इण्डिया
  • 1987 सुस्मान
  • 1987 काश
  • 1987 ठिकाना
  • 1987 जलवा
  • 1985 मोहब्बत
  • 1985 सागर
  • 1984 उत्सव
  • 1983 मंडी
  • 1983 वो सात दिन
  • 1983 जाने भी दो यारों अशोक
  • 1983 मासूम

Some Unknown Fact About Satish Kaushik Biography

उनके बेटे शानू कौशिक की 1996 में मृत्यु हो गई, जब वह सिर्फ दो साल के थे. यह घटना सन 2012 की है. उनकी बेटी वंशिका का जन्म सरोगेट मां के माध्यम से हुआ था. कौशिक रियल एस्टेट कंपनी, पार्श्वनाथ डेवलपर्स के साथ चंडीगढ़ फिल्म सिटी परियोजना में भागीदार थे, उन्होंने चंडीगढ़ के सारंगपुर गांव में 30 एकड़ (12 हेक्टेयर) औने-पौने दामों पर खरीदा. मीडिया द्वारा बेईमानी का पर्दाफाश किए जाने के बाद रियल एस्टेट कंपनी को इस बहु-मिलियन परियोजना को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

08 मार्च 2023 को 66 वर्ष की आयु में गुड़गांव में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया, जब वह किसी से मिलने जा रहे थे, तब उन्हें एक कार में चोट लगी थी. फिल्म बिरादरी में उनके मित्र, अनुपम खेर द्वारा एक श्रद्धांजलि ने उनकी मृत्यु की घोषणा की.

 Direction movies List 

  • 2008 मिलेंगे मिलेंगे
  • 2006 शादी से पहले
  • 2005 वादा
  • 2003 तेरे नाम
  • 2002 बधाई हो बधाई
  • 2001 मुझे कुछ कहना है
  • 2000 हमारा दिल आपके पास है
  • 1999 हम आपके दिल में रहते हैं
  • 1995 प्रेम
  • 1993 रूप की रानी चोरों का राजा

ब्लैक डे के नाम से याद करेगा आज का दिन बॉलीवुड 

वही बॉलीवुड के सितारों के लिए होली के बाद वाला दिन इतना बुरा होगा किसी ने सोचा भी नहीं होगा. इस दिन को हिंदी सिनेमा में ब्लैक डे के नाम से याद किया जाएगा. बता दे कि आज बॉलीवुड ने अपने दिग्गज कलाकार सतीश चंद्र कौशिक को खो दिया. सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया. एक्टर की मौत की खबर सुनते ही फिल्मी दुनिया में सन्नाटा सा छा गया, हर कोई नम आंखों से उन्हें दिन विदाई दे रहा है.

सबसे शॉकिंग बात तो यह है कि मौत से 1 दिन पहले तक वह बिल्कुल ठीक थे और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव दिखाई दे रहे थे. 7 मार्च को उन्होंने मुंबई के जुहू में शबाना आज़मी के घर होली पार्टी भी अटेंड की थी. किसी ने भी नहीं सोचा था कि अचानक ऐसा कुछ भी हो जाएगा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर होली के जैसन की तस्वीरें भी शेयर की थी. होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में रिचा चड्ढा, अली फजल, जावेद अख्तर भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button