Haryana News

पांच साल में दुष्यंत चौटाला की संपत्ति में करोड़ों का उछाल, पांच करोड़ की बनवा रखा है किसान क्रेडिट कार्ड

हिसार :- हरियाणा के जींद के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पांच साल में लगभग 11 करोड़ रुपये की संपत्ति बढ़ गई है। दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को अपने नामांकन के समय जो शपथ पत्र दिया है, उसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 28 करोड़ 86 लाख रुपये दिखाई है। इसमें चल संपत्ति 26 करोड़ 45 लाख 35 हजार 260 रुपये दिखाई गई है जबकि अचल संपत्ति दो करोड़ 40 लाख 72 हजार 285 रुपये है। 2019 में उनकी संपत्ति 17 करोड़ 36 लाख 17 हजार 898 थी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Dushant Chautala Biography in Hindi

एक लाख 90 हजार रुपये की नकदी

इसमें चल सम्पत्ति 14 करोड़ 80 लाख 41 हजार 898 तथा अचल सम्पत्ति दो करोड़ 55 लाख 76 हजार रुपये थी। उनकी पत्नी मेघना अहलावत के पास भी 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है। दुष्यंत चौटाला के पास एक लाख 90 हजार रुपये की नकदी है। उनकी पत्नी के पास एक लाख 14 हजार 241 रुपये नकदी है।

छह करोड़ 71 लाख 97 हजार 220 रुपये के अलग-अलग कंपनियों के शेयर

दुष्यंत चौटाला के बैंक खातों में 47 लाख 61 हजार 485 रुपये हैं जबकि उनकी पत्नी के बैंक खातों में 19 लाख 93 हजार 488 रुपये हैं। दुष्यंत चौटाला ने छह करोड़ 71 लाख 97 हजार 220 रुपये के अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदे हुए हैं जबकि उनकी पत्नी मेघना अहलावत ने भी तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्ट किया हुआ है।

पांच करोड़ रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड

दुष्यंत चौटाला ने 11 करोड़ 96 लाख 44 हजार 903 रुपये का ऋण लिया हुआ है। उनके पास एक फॉरच्यूनर गाड़ी है, जिसकी कीमत दस लाख रुपये है। दुष्यंत चौटाला के पास 2500 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत एक करोड़ 85 लाख रुपये है। इसके अलावा 62 लाख 90 हजार के अन्य जेवरात हैं। उनकी पत्नी के पास 3100 ग्राम सोना है। इसकी कीमत दो करोड़ 30 लाख रुपये के आसपास है। दुष्यंत चौटाला के नाम 21 एकड़, चार कनाल तथा दस मरले जमीन है। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला के पास अलग-अलग स्थानों पर 38 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन है, जो उन्होंने खरीदी हुई है। लगभग पांच करोड़ रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button