गुरुग्राम न्यूज़
गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए बड़ी अपडेट, अगले एक महीने तक बंद रहेगा ये रोड
गुरुग्राम :- सोमवार रात को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने सिरहौल से रजोकरी बॉर्डर के बीच अंडरपास के निर्माण कार्य को लेकर सेवा लेन को लगभग एक महीने तक बंद करने का फैसला किया है। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने इसे ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम दिल्ली एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों के लिए देर रात एडवाइजरी जारी की है। NHAI सिरहौल से रजोकरी बॉर्डर के बीच में निर्माण कार्य कर रहा है, डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज ने बताया। इसलिए NHAI ने इस सेवा लेन को एक महीने तक बंद कर दिया है।
इन रुट्स का करे प्रयोग
- गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेस-वे, आया नगर बॉर्डर पुराना दिल्ली रोड या अन्य विकल्पों से दिल्ली जाएं। ताकि कोई मुसीबत नहीं होगी।
- Dwarka Expressway को एसपीआर चौक से मानेसर, रेवाड़ी, जयपुर, सोहना, फरुखनगर, झज्जर और गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों का इस्तेमाल करें।
- अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जाने वाले यात्री भी अपनी फ्लाइट को समय पर पकड़ने के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकले।
सर्विस लेन बंद होने से दिल्ली जाने वालों को जाम लग सकता है। वाहन चालक इसे देखकर अपना रास्ता चुनें।