जियो के इस प्लान ने उड़ाया गर्दा, अब सिर्फ 11 रुपये में मिलेगा 10 जीबी डाटा
नई दिल्ली. आपकी डेली डाटा लिमिट खत्म हो गई है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं. मूवी लवर्स और इंटरनेट यूजर के लिए रिलायंस जियो ने एक धांसू प्लान उतारा है. इस प्लान में कंपनी सिर्फ 11 रुपये में 10 जीबी डाटा दे रही है. डाटा के लिहाज से इसे अब तक का सबसे सस्ता प्लान बताया जा रहा है. कंपनी इस प्लान में 4जी डाटा उपलब्ध कराएगी, जिसका इस्तेमाल इंटरनेट ब्राउजिंग, मूवी देखने या फिर वॉट्सऐप अथवा वीडियो कॉल करने में किया जा सकता है जियो ने जो अपना नया प्लान उतारा है उसमें 11 रुपये में 10जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा. इस प्लान का इस्तेमाल अपने रेगुलर प्लान के साथ किया जा सकेगा. ऐसे यूजर जिनका डेली लिमिट डाटा खत्म हो गया है, वे इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मिलने वाले डाटा का इस्तेमाल इंटरनेट कॉलिंग या फिर ब्राउजिंग के लिए किया जा सकता है. मूवी देखने या फिर डाउनलोड करने वालों के लिए यह पैक काफी मुफीद साबित होगा.
कितनी होगी वैलिडिटी
जियो के इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 1 घंटे के लिए ही होगी. बस यही इस प्लान की लिमिटेशन है, क्योंकि कंपनी 1 घंटे के लिए ही आपको 10 जीबी डाटा उपलब्ध कराएगी. लेकिन, अगर आप कोई बड़ी फाइल डाउनलोड कर रहे हैं या फिर मूवी डाउनलोड कर रहे हैं तो यह पैक आपके लिए फायदेमंद होगा. वैसे भी आपको 1 जीबी डाटा के लिए 12 से 15 रुपये चुकाने पड़ते हैं तो अगर 11 रुपये में ही 10 जीबी मिल जाए तो यह बिलकुल नुकसान का सौदा नहीं है.
वॉइस कॉल नहीं कर सकते
जियो के इस प्लान में आपको सिर्फ इंटरनेट की सर्विस ही दी जाएगी, इसमें वॉइस कॉल करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा. हां, आप वॉट्सऐप कॉलिंग या मैसेज कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल ऐसे यूजर भी कर सकते हैं, जिनका बेस प्लान खत्म हो गया है. यानी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको बेस प्लान की जरूरत नहीं. इतना ही नहीं आपका मौजूदा प्लान अगर चल रहा है तो भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों के लिए
इस प्लान की सबसे बड़ी बात ये है कि इसे प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के यूजर इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने बताया कि पोस्टपेड यूजर को भी 11 रुपये में 10 जीबी डाटा दिया जाएगा. इसे MyJio App अथवा जियो की वेबसाइट से रिचार्ज किया जा सकता है. इस पैक की खूबी यही है कि इसे बेस पैक के साथ या बिना बेस पैक वाले प्लान के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.