हरियाणा के इस जिले के बस स्टैंड पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन पॉइंट, जल्द मिलेंगी 50 इलेक्ट्रिक बसें
रेवाड़ी :- हरियाणा के रेवाड़ी जिले के सेक्टर 12 में नया बस स्टैंड बनाने की तैयारियां की जा रही थी. एक बार फिर से बस स्टैंड की तैयारियों में बदलाव किया गया है. अबकी बार यह बदलाव सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए किया गया है. साथ ही चार्जिंग साइट भी तय की गई है. नए बस स्टैंड के साथ-साथ चार्जिंग स्टेशन को भी तैयार किया जाएगा, ताकि डिपो को मिलने वाली इलेक्ट्रिक बसों को भी आसानी से चार्ज किया जा सके. ड्राइंग के Approve होते ही इसकी डीपीआर तैयार की जाएगी.
नए बस स्टैंड की सुविधाओं में किया जाएगा बदलाव
इसी साल June के महीने में रेवाड़ी बस डिपो को 50 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात भी मिलने वाली है. इसी वजह से सुविधाओ में बदलाव किया गया है. बता दे कि शहर का New Bus Stand 20 एकड़ में बनाया जाएगा, जिसके लिए HSVP द्वारा साल 2011 में 20 एकड़, 1 कनाल, 6 मरला जमीन का अधिग्रहण किया था. इसी बीच प्राधिकरण की तरफ से किए गए अतिक्रमण को लेकर कई परिवार हाईकोर्ट में चले गए, जिस वजह से इसमें इतनी देरी हुई. फरवरी 2020 में इससे संबंधित तमाम याचिकाओं का निपटारा हो गया था.
काम में पहले ही हो चुकी है काफी देरी
इसके बाद म्यूटेशन भी Roadways के नाम हो चुकी है. ऐसे में अब जमीन और अन्य संबंधित कोई विवाद नहीं है और बिजली की लाइनों को शिफ्ट कराने का काम भी पूरा किया जा चुका है. नए Bus Stand को बनाने के लिए शुरू से ही बाधाएं कम नहीं रही है और अब ड्राइंग में भी बदलाव किया गया है. आखिरी बार पिछले साल July महीने में चीफ आर्किटेक्ट ऑफिस की तरफ से फाइनल ड्राइंग तैयार की गई थी. जिसके बाद इसे Roadways मुख्यालय को भेज दिया गया था.
इस वजह से लिया गया ड्राइंग में बदलाव करने का फैसला
इसी बीच Delhi Government की तरफ से बढ़ते प्रदूषण की वजह से सख्त फैसला लिया गया और दिल्ली में bs4 इंजन की बसों पर पाबंदी लगा दी गई. रेवाड़ी डिपो के लिए मुख्यालय की तरफ से 50 Electric बसों का आवंटन किया गया है. इनकी खरीद प्रक्रिया भी चल रही है, ऐसे में संभावना है कि इसी साल June Month में रेवाड़ी डिपो को इन बसों की खेप मिलना शुरू हो जाएगी. शहर के Sector 12 में बनाए जा रहे, नए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन का कोई प्रावधान नहीं किया गया था. इलेक्ट्रिक बस आने की वजह से विभाग को चार्जिंग में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था, इसी वजह से उन्हें उन्होंने नए बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन का भी प्रावधान किया, इसी वजह से ड्राइंग में अब चार्जिंग स्टेशन साइट भी तय कर दी गई है.