हिसार एयरपोर्ट से इस दिन उड़ान भरने जा रही है पहली फ्लाइट, इस डेट से कर सकेंगे टिकट बुक
हिसार | सब कुछ ठीक- ठाक रहा तो हरियाणा को अपने पहले एयरपोर्ट की सौगात इसी महीने मिल जाएगी. इससे संबंधित सारी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि साल खत्म होते- होते हिसार एयरपोर्ट को हवाई जहाज की उड़ान के लिए लाइसेंस दिया जा सकता है.
5 शहरों के लिए शुरू होगी उड़ानें
शहर के एयरपोर्ट से चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ानें शुरू की जाएंगी. उड़ानों के अलावा किसान अपनी फल, सब्जी और अनाज को भी बाहर भेज सकेंगे. हर रोज यहाँ से 20 फ्लाइट्स उड़ सकेंगी. पहले अगस्त में इस एयरपोर्ट से उड़ानें भरने की प्लानिंग थी, लेकिन विधानसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लग गई और एलाइंस एयर एवियशन लिमिटेड के साथ समझौता होने के बावजूद यह योजना सिरे नहीं चढ़ पाई.
इसी महीने मिल सकता है लाइसेंस
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर के महीने में हिसार एयरपोर्ट को कभी भी लाइसेंस दिया जा सकता है. इसके बाद, नागर विमानन महानिदेशालय की टीम यहाँ का दौरा करेगी और यह देखेगी कि उनके द्वारा लगाए गए 44 ऑब्जेक्शंस को दूर किया गया है या नहीं. हालांकि, इस विषय में हरियाणा सिविल एविएशन सभी ऑब्जेक्शंस को दूर करके लिखित में जवाब दे चुका है, लेकिन डीजीसीए की टीम खुद भी जाकर मौके का मुआयना करेगी.
PM मोदी को भी दिया जाएगा न्यौता
इस एयरपोर्ट के डिजाइन से लेकर निर्माण तक का कार्य एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा संभाला जा रहा है. यहाँ से उड़ानें शुरू होने के बाद सालाना 3 लाख यात्री सफर कर सकेंगे. खास बात यह रहेगी कि यहाँ बोइंग 777 सीरीज, B787 सीरीज, A330 जैसे विमान भी उड़ान भर सकेंगे. उड़ानों के संचालन के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी हिसार का न्यौता दिया जा सकता है.