बिजली उपभोक्ताओं के लिए आई जरुरी अपडेट, अगले साल इस महीने से 19 जिलों में प्री-पेड होंगे बिजली मीटर
स्मार्ट मीटर से मोबाइल वाली होगी व्यवस्था
इस दौरान मीटर एजेंसियां अपना पूरा सिस्टम विकसित कर लेंगी। अभी अगर कोई उपभोक्ता सोच रहा है कि पोस्ट पेड स्मार्ट मीटर, प्री-पेड में नहीं बदलेगा तो वह गलत सोच रहा है। कुल मिलाकर मोबाइल वाली व्यवस्था हो जाएगी। पहले रिचार्ज करना होगा, फिर बिजली का उपभोग कर सकेंगे।
रिचार्ज के बाद ही मिलेगी बिजली
स्मार्ट मीटर कई खूबियों वाला है। इसे नेट मीटर में भी बदला जा सकेगा। वहीं, बिजली अभियंताओं को पूरी शंका है कि जब निजी एजेंसी मीटरों को प्री-पेड में करना शुरू करेगी तो मीटर रिचार्ज करने में समस्या आनी तय है, क्योंकि बिजली विभाग के काउंटरों पर ही रिचार्ज की व्यवस्था होगी। निजी एजेंसियां उपभोक्ताओं की कैसे मदद कर पाएंगी? इसको लेकर अभी स्थितियां स्पष्ट नहीं हो पाई हैं।
निजी एजेंसियों के हाथ में चली जाएगी व्यवस्था
राजधानी के 10 लाख बिजली उपभोक्ताओं के मीटरों की व्यवस्था आने वाले चंद माह में निजी एजेंसियों के हाथ में पूरी तरह से चली जाएगी। अगर मीटर से जुड़ी कोई समस्या आएगी तो उपभोक्ता बिजली विभाग के अभियंता से शिकायत करेगा और अभियंता निजी एजेंसी पर निर्भर होंगे