हरियाणा के इस जिले मे लोगों की होगी चांदी, 616 करोड़ के इस प्रोजेक्ट मे मिली हरि झंडी
चंडीगढ़ :- आप लोगों को बता दें कि हरियाणा सरकार ने एक नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है. यह नया हाईवे होडल-नूंह-पटौदी मार्ग को फोरलेन में बदलेगा. इस हाईवे के बनने से लोगों को बड़ा फायदा मिलने वाला है. इस नए हाईवे को 4 नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा. इस हाइवे के निर्माण में 616 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है. आइए जानते हैं इस नए हाईवे के बारे में विस्तार से. यह नया फोरलेन हाईवे होडल से शुरू होकर नूंह और पटौदी होते हुए पटौदा तक जाएगा. इस हाईवे की कुल लंबाई 71 किलोमीटर होगी. यह मार्ग पलवल, नूंह और गुरुग्राम जिलों से होकर गुजरेगा.
इस नए हाईवे को 4 प्रमुख नेशनल हाईवे से जोड़ा जाएगा:
- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
- गुरुग्राम-नूंह-राजस्थान हाईवे
- दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे
- होडल-पलवल हाईवे
इस नए हाईवे के बनने से लोगों को कई तरह के फायदे होंगे:
- यात्रा का समय कम होगा
- ईंधन की बचत होगी
- व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा
- रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे
- मेवात क्षेत्र का विकास होगा
इस हाईवे के निर्माण में 616 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. सरकार ने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा है. सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) इस प्रोजेक्ट को अंजाम देगा. इस नए हाईवे की घोषणा के बाद मेवात क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है. यह मेवात क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग थी. पूर्व विधायक ने कहा कि इस हाईवे के बनने से नूंह विधानसभा और आसपास के क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी.