MDU Result 2023: MDU ने खत्म किया विद्यार्थियों का इंतजार, जारी किया B.A और B. Com का रिजल्ट
रोहतक :- यदि आप भी हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU University) के विद्यार्थी है, तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. विश्वविद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए Result जारी कर दिया गया है. आप सभी स्टूडेंट वेबसाइट पर जाकर Easily रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि स्टूडेंट पिछले काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, अब फाइनली जाकर उनका यह इंतजार खत्म हो गया है. Student रिजल्ट के आधार पर आगे की पढ़ाई कर पाएंगे.
MDU की हर अपडेट के लिए इस ग्रुप को ज्वाइन करे Click Here
MDU ने खत्म किया विद्यार्थियों का इंतजार
एमडीयू की तरफ से December 2022 में आयोजित BA पत्रकारिता एवं जनसंचार के First Semester के रेगुलर व री – अपीयर तथा बीकॉम जनरल ऑनर्स व वोकेशनल के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के रेगुलर व रिअपीयर की परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस संधू ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की Website पर उपलब्ध है सभी विद्यार्थी वहां जाकर Roll Number से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
सानिका ने इस प्रतियोगिता में हासिल किया तीसरा स्थान
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ 10 मार्च को आईटी स्किल्स फॉर नॉन टीचिंग स्टाफ विषयक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन करेगा.एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कॉर्डिनेटर डॉ अनार सिंह ढुल ने बताया कि Computer Science एवं एप्लीकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर नसीब सिंह गिल तथा वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट बतौर नोट स्पीकर इस ट्रेनिंग सेक्शन में हिस्सा लेंगे. महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के एथलीट ट्रैक की धाविका सोनिका ने एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस बारे में Coach ने अतिरिक्त जानकारी देते हुए बताया कि काठमांडू नेपाल में आयोजित एशियन क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में धाविका सोनिका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया.