ऑटोमोबाइल

Uber ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आने वाला है नया जबरदस्त फीचर

नई दिल्ली :- Airport के लिए कैब बुक कराने वालों के लिए खुशखबरी आई है. आज किराया हद से ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में एयरपोर्ट या किसी दूसरे Station पर कैब की डिमांड ज्यादा रहती है. Demand ज्यादा होने के कारण Taxi चार्जेस भी काफी ज्यादा लिए जाते हैं. अब जल्द ही यात्री Uber App के जरिए 90 दिन पहले से ही कैब Reserve करवा सकेंगे. यह नया फीचर एयरपोर्ट के लिए कैब बुक करवाने वालों के लिए Special रहने वाला है. बहुत बार डिमांड बढ़ने के कारण यात्रियों को Uber प्रीमियम या Uber XL भी बुक करनी पड़ जाती है, परंतु अब ग्राहकों की यह समस्या जल्द ही खत्म होने वाली है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

uber

यात्रियों के लिए कैब बुक करनी हुई आसान

Uber ग्राहकों के लिए एयरपोर्ट एक्सपीरियंस को पहले से आसान बनाने के लिए यह नया Feature लाया है. Uber Reserve के माध्यम से ग्राहक 90 दिन पहले ही अपने लिए कैब बुक करवा सकता है. फिलहाल यह Feature कनाडा और अमेरिका के Users के लिए शुरू किया गया है. कैब रिजर्व करने पर यूजर्स अपनी सुविधा के तौर पर किराए और Driver की Detail’s भी देख पाएंगे. अमेरिका और कनाडा के बाद अब यह फीचर्स दूसरे कस्टमर के लिए भी चालू किया जाएगा.

ब्लॉग में पोस्ट डालते हुए Uber ने दी जानकारी

Uber ने एक ब्लॉग में पोस्ट डालते हुए कहा कि कंपनी कस्टमर के आने- जाने की सुविधा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए यह नया Feature लाई है. जिस तरह से यात्री Train और Aeroplane’s के लिए पहले ही बुकिंग करवाते हैं, वैसे ही कैब के लिए भी यात्री पहले ही बुकिंग करवा सकते है. एयरपोर्ट के बीच ट्रैफिक में अपनी रिजर्व की हुई कैब का पता लगाना थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है, यात्रियों की इस समस्या को समाप्त करने के लिए Uber- In- App डायरेक्शन गाइड से जोड़ रहा है.

दुनियाभर के 30 एयरपोर्ट पर कार्य कर रहा नया फीचर

जानकारी के लिए बता दें कि Uber का यह नया Feature दुनियाभर के 30 एयरपोर्ट्स पर कार्य कर रहा है. जल्द ही इस Feature को शेष जगहों हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली एयरपोर्ट भी चालू कर दिया जाएगा. इसके अलावा कंपनी समय- समय पर कैब से जुड़े कुछ फीचर्स में बदलाव करती रहती है, जिसकी जानकारी ब्लॉग पर डाल दी जाती है. यह Feature यूजर्स को एयरपोर्ट गेट से Uber पिकअप एरिया तक पहुंचने में मदद करेगा.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button