भारतीय रेलवे का यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब वैष्णो देवी के 1700 रुपये में ले सकेंगे ट्रिप पैकेज
नई दिल्ली :- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने साल के अंत में वैष्णो देवी के दर्शन का मन बना रहे श्रद्धालुओं के लिए इकोनॉमी पैकेज लांच किया है, जो खासकर मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें महज 1700 रुपये रोज में एसी से सफर, फाइव स्टार में रुकना और नाश्ता-खाना शामिल है. ट्रेन 24 दिसंबर को दिल्ली से रवाना होगी.
माता वैष्णो देवी दर्शन के साथ और जम्मू घूमने के लिए आईआरसीटीसी ने यह खास पैकेज लांच किया है. पूरा पैकेज चार दिन और तीन रात का होगा. इस पैकेज से आप क्रिसमस डे की छुट्टी का सही यूज कर सकते हैं. क्योंकि 24 की रात में ट्रेन जाएगी और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे है. दिल्ली से जम्मू तक का आने जाने का सफर राजधानी से होगा. यानी आपको केवल आईआरसीटीसी का पैकेज लेना है, इसके बाद आने जाने से लेकर रुकना और लोकल ट्रांसपोर्ट किसी के लिए आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
जानें इकोनॉमी पैकेज
कटरा में फाइव स्टार या इसके बराबर होटल में रुकने का इंतजाम होगा. लेकिन यहां पर रुकने का किराया जरूर अलग-अलग होगा. अगर आप 6795 रुपये देते हैं तो एक रूम में तीन लोग रुक सकेंगे. इस तरह यह सबसे सस्ता पैकेज होगा, जिसमें करीब 1700 रुपये रोजाना आपको चुकाने होंगे. वहीं, अगर आप रूम में दो लोग रुकना चाहते हैं तो आपको 7855 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप नहीं चाहते हैं कि रूम में आपके साथ कोई शेयर करे तो 10395 रुपये देने होंगे और अकेले रूम में रुक सकेंगे. हां अगर आपके साथ पांच से 11 साल की उम्र का बच्चा है और आप उसके के लिए बेड चाह रहे हैं तो उसका कुल 6160 रुपये और बेड नहीं चाह रहे तो 5145 रुपये चुकाने अतिरिक्त चुकाने होंगे. इस तरह सफर में आप बच्चों को साथ ले जा सकते हैं.
जाने सफर का पूरा शेड्यूल
ट्रेन नई दिल्ली से 24 दिसंबर को रात 8.40 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह पांच बजे जम्मू पहुंचेगी. यहां पर आपके लिए पहले से वाहन खड़े होंगे, उनसे कटरा पहुंचेंगे. यहां से सरस्वती भवन में यात्रा पर्ची लेंगे. फिर होटल (ताज विवांता या इसके बराबर) पहुंचकर चेक इन करेंगे. नाश्ता करने के बाद वाहनों से आपको बाणगंगा में छोड़ देगा. यहां से आप घोड़ा या पैदल जैसे भी चाहें, चढ़ाई चढ़ दर्शन करेंगे और रात तक वापस होटल आ जाएंगे. यहां पर डिनर करेंगे और रात में आराम करेंगे. अगले दिन दोपहर 12 बजे यहां से चेक आउट करेंगे. इससे पहले आप कटरा भी घूम सकते हैं. बस द्वारा जम्मू पहुंचेंगे. जम्मू में कंड कंडोली, रघुराजजी मंदिर और बैग बहू गार्डन समेत साइट सीन देखेंगे. शाम को बस द्वारा जम्मू स्टेशन पहुंच जाएंगे. यहां से रात 9.45 बजे राजधानी पकड़कर चौथे दिन सुबह 5.55 दिल्ली बजे वापस आ जाएंगे.