नई दिल्ली

घर पहुचने लगे डिजिटल युग का नए PAN Card, आप भी ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

नवंबर में सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट की शुरुआत की घोषणा की थी. इस प्रोजेक्ट के तहत अब यूजर्स आसानी से ई-पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. नया पैन कार्ड पुराने कार्ड से अलग होगा क्योंकि इसमें एक खास क्यूआर कोड जोड़ा गया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि नए पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे और कहां किया जा सकता है.सरकार ने नए पैन कार्ड जारी करने के लिए दो एजेंसियों को अधिकृत किया है प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Protean eGov जिसे पहले NSDL के नाम से जाना जाता था) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL). यदि आपको QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट कराना है तो यह जानने के लिए अपने पैन कार्ड के पीछे का विवरण देखें कि किस एजेंसी से संपर्क करना है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

pen 2.0

Protean (NSDL) से पैन कार्ड रीप्रिंट कराने का तरीका

1. वेबसाइट खोलें:

सबसे पहले https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाएं.

2. जानकारी दर्ज करें:

अपने पैन नंबर,आधार (यदि उपलब्ध हो), और जन्म तिथि जैसी आवश्यक जानकारी भरें. फिर आवश्यक टिक बॉक्स को सिलेक्ट करें और “सबमिट” पर क्लिक करें.

3. डिटेल्स की पुष्टि करें:

अगले पेज पर अपनी जानकारी की जांच करें. उसके बाद OTP विकल्प चुनें. OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, या दोनों पर भेजा जा सकता है.

4. OTP वेरिफिकेशन:

चुने गए माध्यम पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और “वैलिडेट” पर क्लिक करें. ध्यान दें, OTP केवल 10 मिनट तक वैध रहेगा.

5. पेमेंट करें:

QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए ₹50 का भुगतान करें. इसके लिए “सेवा की शर्तों से सहमत” पर टिक करें और सबमिट करें.

6. रसीद और डाउनलोड:

भुगतान के बाद, आपको एक एक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी. इसके 24 घंटे बाद आप NSDL की वेबसाइट से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर डाक से आपके पते पर पहुंच जाएगा.

1. https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाएं.

2. “रीप्रिंट पैन कार्ड” विकल्प चुनें.

3. पैन, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड जैसी जरूरी जानकारी भरें और “सबमिट” करें.

4. इसके बाद OTP वेरिफिकेशन और पेमेंट की प्रक्रिया NSDL के समान ही होगी.

5. पेमेंट करें:

QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए ₹50 का भुगतान करें. इसके लिए “सेवा की शर्तों से सहमत” पर टिक करें और सबमिट करें.

6. रसीद और डाउनलोड:भुगतान के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट रसीद मिलेगी. इसके 24 घंटे बाद आप NSDL की वेबसाइट से अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं. फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर डाक से आपके पते पर पहुंच जाएगा.

आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना होगा

-पैन नंबर-आधार नंबर (यदि उपलब्ध हो)

-जन्म तिथि

OTP आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। इसे दर्ज कर “वैलिडेट” पर क्लिक करें

QR कोड युक्त पैन कार्ड रीप्रिंट के लिए ₹50 का भुगतान करना होगा

भुगतान के 24 घंटे बाद आप NSDL की वेबसाइट से ई-पैन डाउनलोड कर सकते हैं

फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों के भीतर डाक के माध्यम से आपके पते पर पहुंच जाएगा

-“रीप्रिंट पैन कार्ड” विकल्प पर क्लिक करें
-पैन नंबर, जन्म तिथि, और कैप्चा कोड दर्ज कर “सबमिट” करें

OTP पंजीकृत मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेजा जाएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें

-भुगतान के 24 घंटे बाद ई-पैन डाउनलोड किया जा सकता है
-फिजिकल पैन कार्ड 15-20 दिनों में डाक के माध्यम से पहुंच जाएगा

ई-पैन डिजिटल रूप में उपलब्ध होता है जबकि फिजिकल पैन कार्ड हार्ड कॉपी के रूप में डाक के माध्यम से मिलता है

हां, OTP वेरिफिकेशन के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर जरूरी है

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे [email protected] पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button