Gold Silver Rate: सोना-चांदी की कीमत मे गिरावट, खरीदारी से पहले जाने लेटेस्ट रेट
पटना. आज क्रिसमस है और आज से ही न्यू ईयर का सेलिब्रेशन भी शुरू हो रहा है. ऐसे में सोने-चांदी के दामों में हलचल देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव का दौर जारी है लेकिन चांदी फिलहाल कुंडली मार कर एक ही जगह पर स्थिर है.
आज 24 कैरेट सोना 76,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 71,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 18 कैरेट सोने के दाम भी 59,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर हैं. पिछले हफ्ते के मुकाबले सोने की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी हुई है. यह संकेत है कि साल के अंत तक सोने की कीमतों में और इजाफा हो सकता है.
चांदी का भाव स्थिर
दूसरी ओर, चांदी के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. चांदी आज भी 87,000 रुपए प्रति किलो के रेट पर स्थिर है. पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 80,000 रुपए प्रति किलो है.
पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट
पुराने सोने के आभूषणों के दाम में भी बदलाव देखा गया है. 22 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट आज 69,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट सोने के आभूषण 57,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर एक्सचेंज हो रहे हैं.
नए साल के लिए खरीदारी का सुनहरा मौका
नए साल के जश्न के लिए लोग अक्सर सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं. सोने और चांदी के मौजूदा दाम की वजह से यह न्यू ईयर के सेलिब्रेशन में गिफ्टिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और इजाफा हो सकता है, इसलिए खरीदारी का यह सही समय है.