ऑटोमोबाइलबिग ब्रेकिंग

अब केवल तीन लाख मे घर लाए Mahindra Scorpio N का बेस वेरिएंट, बस इतनी EMI बनेगी

नई दिल्ली :- SUV Finance Plan Mahindra की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन एसयूवी को ऑफर किया जाता है। Mahindra की Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 को अगर आप भी खरीदने का मन बना रहे हैं तो सिर्फ तीन लाख रुपये देने के बाद कितने रुपये (Mahindra Scorpio N EMI) हर महीने देकर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

scorpio n

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Mahindra की ओर से एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। अगर आप भी कंपनी की SUV Mahindra Scorpio N के बेस वेरिएंट Z2 को खरीदने का मन बना रहे हैं और तीन लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Mahindra Scorpio N Z2 Price

Mahindra की ओर से Scorpio N के बेस वेरिएंट के तौर पर Z2 को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम (Mahindra Scorpio N Z2 Price) कीमत 13.85 लाख रुपये है। इस गाड़ी को अगर दिल्‍ली में खरीदा जाता है तो करीब 1.43 लाख रुपये आरटीओ और करीब 98 हजार रुपये इंश्‍योरेंस के देने होंगे। इसके साथ ही एसयूवी के लिए 13851 रुपये टीसीएस चार्ज और 600 रुपये Fastag के देने होंगे। जिसके बाद Mahindra Scorpio N Z2 on road price करीब 16.40 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।

तीन लाख Down Payment के बाद कितनी EMI

अगर आप इस गाड़ी के बेस वेरिएंट Z2 को खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्‍स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में तीन लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 13.40 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9 फीसदी ब्‍याज के साथ सात साल के लिए 13.40 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 21573 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।

कितनी महंगी पड़ेगी कार

अगर आप 9 फीसदी की ब्‍याज दर के साथ सात साल के लिए 13.40 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको सात साल तक 21573 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में सात साल में आप Mahindra Scorpio N Z2 के लिए करीब 4.71 लाख रुपये बतौर ब्‍याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्‍स शोरूम, ऑन रोड और ब्‍याज मिलाकर करीब 21.12 लाख रुपये हो जाएगी।

किनसे होता है मुकाबला

Mahindra की ओर से Scorpio N को कंपनी मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर करती है। कंपनी की ओर से इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Mahindra XUV 700, Tata Harrier, MG Hector, Kia Carens, Hyundai Alcazar जैसी बेहतरीन SUV के साथ होता है।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button