किसान साथियो के लिए नए साल पर आई बड़ी खुशखबरी, अब केवल 100 रुपये मे करवा सकेंगे गाय और भैस का बीमा
सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को पशुचारा, पशु शेड, पशु खरीदने सहित पशुओं का बीमा कराने तक के लिए भी सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को अपने दुधारू पशुओं का बीमा कराने के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। ऐसे में किसान बहुत ही कम पैसों में अपने पशुओं का बीमा करा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि किसान 100 से भी कम बीमा प्रीमियम देकर अपने पशु का बीमा करवा सकते हैं। इसके लिए प्रदेश में पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) चलाई जा रही है जिसके तहत किसान पशुपालकों के लिए बहुत ही कम प्रीमियम पर बीमा लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी के साथ ही सरकार की ओर से पशुपालक किसानों को अपने दुधारू पशुओं का बीमा कराने की अपील भी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को योजना का लाभ मिल सके।
पशु बीमा योजना के तहत कितने प्रीमियम पर होगा पशुओं का बीमा
राज्य सरकार की ओर से पशु बीमा योजना के तहत पशुओं का बीमा मात्र 15 प्रतिशत प्रीमियम राशि पर करवाया जा रहा है। इस संबंध में हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा और पांढ़र्णा जिले में पशु बीमा योजना को लेकर समीक्षा बैठक हुई जिसमें पशु बीमा अनुबंधित कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड प्रतिनिधि तेजस सोनी ने बताया कि मात्र 100 रुपए से कम में भी पशुपालक बीमा करवा सकते हैं। बीमा एक वर्ष के लिए 3.72 प्रतिशत, 2 वर्ष के लिए 7.35 प्रतिशत और 3 वर्ष के लिए 9 प्रतिशत दर से किया जा रहा है। योजना के तहत प्रीमियम राशि पर सरकार की ओर से 85 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। शेष 15 प्रतिशत राशि ही किसान को अंशदान के रूप में लिया जा रहा है। योजना के तहत वर्तमान में दुधारू पशु जैसे– गाय, भैंस व खेती के लिए प्रयुक्त बैल का पशु बीमा किया जा रहा है। बैठक में पशु चिकित्सकों व बीमा कंपनियों के बीच पशु बीमा में आ रही कठिनाइयों के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के पशु चिकित्सक डॉ. एम.के मौर्य, डॉ. प्राची चड्डा एवं पशु बीमा अनुबंधित कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बोर्ड के प्रतिनिधि तेज सोनी, मनजीत व रविंद्र पहाड़े मौजूद थे।
पशु बीमा योजना के तहत कितने पशुओं का कराया जा सकता है बीमा
पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) के तहत 10 पशुओं को एक इकाई माना गया है। ऐसे में आप एक इकाई के पांच जानवरों का बीमा इस योजना में करा सकते हैं। ऐसे में आप इस योजना में 5 गाय या 5 भैंस का बीमा करवा सकते हैं। प्रत्येक पशु के लिए आपको अभी 15 प्रतिशत की दर से ही प्रीमियम राशि देनी होगी।
पशु बीमा योजना में बीमा कराने के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) में आवेदन के लिए पशुपालक किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। योजना के तहत आवेदन हेतु जिन दस्तावेजों की जरूरत होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं–
- आवेदन करने वाले पशुपालक किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान का निवास प्रमाण–पत्र
- किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- आवेदक किसान वोटर कार्ड
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- बीमा कराने वाले पशु का विवरण (पशु का स्वास्थ्य कार्ड) आदि।
किसान कैसे कराएं अपने दुधारू पशुओं का बीमा
यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है तो आप पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) के तहत अपने पशुओं का बीमा रियायती प्रीमियम पर करा सकते हैं। वर्तमान में छिंदवाड़ा और पांढ़र्णा जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 11 दिसंबर 2024 से शुरू हो गए हैं और 26 जनवरी 2025 तक चलेंगे। ऐसे में आप इन शिविरों में जाकर अपने पशुओं का बीमा करा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जिले में अनुबंधित की गई बीमा कंपनी के एजेंट के माध्यम से भी इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर अपने पशुओं का बीमा करा सकते हैं। पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने निकट के पशु चिकित्सालय से भी संपर्क कर सकते हैं।
पशु बीमा योजना में कैसे मिलता है बीमा क्लेम
पशु बीमा योजना (Pashu Bima Yojana) के तहत क्लेम की राशि प्राप्त करने के लिए पशुपालक किसान को पशु की मौत के 24 घंटे के भीतर बीमा कंपनी को सूचना देनी होती है। बीमा कंपनी को सूचना देने के बाद सरकारी पशु चिकित्सालय के डॉक्टर द्वारा पशु की मौत की जांच की जाती है। यदि जांच में सब कुछ सही पाया जाता है तो बीमा कंपनी द्वारा 15 दिन के अंदर बीमा की राशि पशुपालक के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।