LPG गैस सिलेंडर को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, अब सभी परिवारों को सिर्फ 570 रुपए में मिलेगा गैस
जैसा कि भारत में एयर क्वालिटी काफी खराब हो चुकी है, ऐसे में सांस लेने में भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. अब घर के बाहर की हवा का आप कुछ नहीं कर सकते हैं तो लेकिन घर के अंदर की हवा को आप आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं. पता है कैसे? एयर प्यूरीफायर की मदद से, जो बढ़िया ऑप्शन्स के साथ आते हैं. इनकी परफॉर्मेंस भी काफी बढ़िया है और कीमत किफायती है. एयर प्यूरीफायर आपके कमरे की हवा को एकदम साफ और फ्रेश बनाएं रखते हैं. इनमें लगा फ़िल्टर छोटे से छोटे पार्टिकल्स को भी हटाने में सक्षम है.इनका पोर्टेबल और स्टाइलिश डिज़ाइन है, जिससे ये किसी भी कोने में आसानी से फिट हो जाते हैं और इंटीरियर्स के साथ मैच भी करते हैं. हवा में मौजूद धूल, धुआं, बैक्टीरिया, वायरस और कई हानिकारक कणों को फिल्टर करके उसे साफ़ करने की वजह से यूज़र्स ने इन एयर प्यूरीफायर काफी पसंद किया है, ये एक बारी में काफी बड़ा एरिया कवर करते हैं. इन Air Purifiers का इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. एयर प्यूरीफायर फॉर होम को रिमोट कंट्रोल से ऑपरेट किया जा सकता है.
Premium Air Purifiers In India एयर क्वालिटी को करेंगे एकदम साफ़
इनकी कीमत भी एकदम किफायती है साथ ही ये एयर प्यूरीफायर बिजली की खपत भी काफी कम लेते हैं. ये रियल-टाइम एयर क्वालिटी मॉनिटर करते हैं और उस हिसाब से हवा को साफ़ करते हैं. इन Air Purifier For Home में से कुछ एयर प्यूरीफायर में वाईफाई और एलेक्सा कम्पेटिबीलिटी भी है, जिससे आप इन्हें अपनी आवाज़ से कंट्रोल कर सकते हैं साथ ही इनमें लगा फ़िल्टर लंबे टाइम तक चलता है. ये वारंटी के साथ आते हैं.
1. Xiaomi Smart Air Purifier for Home
इस एयर प्यूरीफायर के एडवांस फिल्ट्रेशन जैसे HEPA और कार्बन फिल्टर इफेक्टिव तरीके से धूल, एलर्जन और हानिकारक पॉल्यूटेंट को साफ करते हैं. इसे आप ऐप, रिमोट या वॉयस से कंट्रोल कर सकते हैं. एयर प्यूरीफायर का कॉम्पैक्ट साइज़ इसे बिना ज़्यादा जगह लिए शेल्फ या कोने में रखना आसान बनाता है साथ ही यह बेडरूम और लिविंग रूम के लिए एकदम सही है.