Chanakya Niti: ऐसी महिलाओं की इच्छा रहती है अधूरी, जीवन में रह जाती हैं पीछे
Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य जी को बहुत बड़ा विद्यमान माना जाता है. आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में बहुत सी बातों को लिखा है, जिसको पढ़कर हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में महिलाओं की उस गलती के बारे में भी लिखा है जो वह पुरुष के साथ रहकर करती हैं और फिर महिला को पूरे जीवन भर पछताना पड़ता है.
महिलाओं की गलती
आचार्य चाणक्य को एक महान अर्थशास्त्री और कूटनीतिज्ञ भी माना जाता है. चाणक्य जी द्वारा नीति शास्त्र में बताई गई नीतियों का लाभ हम अपने सामान्य जीवन में भी उठा सकते हैं. नीति शास्त्र में आचार्य चाणक्य ने महिला की उन गलतियों के बारे में भी बताया है जो आमतौर पर वह अपने जीवन काल में करती है और यह गलती करने के बाद उसे बाद में बहुत पछताना पड़ता है. इसके अलावा भी उन्होंने महिलाओं से संबंधित कई अन्य बातों का जिक्र किया है.
पुरुष पर स्त्री की निर्भरता
आचार्य चाणक्य जी का कहना है कि परिवार की Women या पत्नी को कभी भी पुरुष के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए. कई शास्त्रों में बताया गया है कि Women को किसी और के भरोसे नहीं छोड़ना चाहिए. ऐसा करने से उसका अपना अस्तित्व ही समाप्त हो जाता है और उसकी सारी इच्छाएं भी अधूरी रह जाती हैं. बहुत महिलाएं तमाम क्षमता होने के बावजूद भी उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाती हैं जिसकी वह हकदार होती हैं. आचार्य चाणक्य जी का कहना है कि हमें महिलाओं को शिक्षित और मजबूत बनाना चाहिए, जिससे कि वह आत्मनिर्भर बने. जब महिला आत्मनिर्भर बन जाएगी और खुद पैसा कमाएगी तो उसे किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा.
पुरुषों से 4 गुना ज्यादा बुद्धिमान
आचार्य चाणक्य जी का कहना है कि महिलाएं पुरुष से ज्यादा बुद्धिमान होती हैं. तेज बुद्धि होने के कारण ही महिलाएं अपनी सभी पारिवारिक जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभाती हैं. अपनी सुझबूझ से महिला हर समस्या का सामना कर लेती हैं. चाणक्य जी का कहना है कि महिलाएं पुरुषों से 4 गुना ज्यादा बुद्धिमान होती हैं.
पुरुषों से 4 गुना ज्यादा होती है साहसी
पुरुषों की तुलना में महिलाओं में शारीरिक शक्ति कम होती है, लेकिन साहस के मामले में महिलाएं पुरुष से कहीं आगे हैं. चाणक्य जी का कहना है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना से 6 गुना ज्यादा साहस होता है अपने इस साहस से वह किसी भी चीज का सामना कर सकती हैं.
पुरुषों से 8 गुना ज्यादा होती है कामुकता
चाणक्य के अनुसार पुरुषों की तुलना में महिलाओं में 8 गुना तक ज्यादा कामुकता होती है. चाणक्य नीति के 1 श्लोक में महिलाओं को कामोष्टागुण बताया गया है. जिसका अर्थ है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में 8 गुना ज्यादा कामुकता होती है.