जल्द हरियाणा वासियों को मिलेंगी ये बड़ी सौगात, महिलाओं को 2100 रूपए व बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ेंगे इतने रूपए
चंडीगढ़ :- नया साल 2025 हरियाणा वासियों के लिए खास होने वाला है. प्रदेश में अंत्योदय परिवारों के उत्थान के प्रयासों की कड़ी में शहरों और गांवों के 6 लाख गरीब परिवारों को अब घर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने विधानसभा में बजट पेश होने वाला है, जिसमें गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने ₹2,100 की आर्थिक सहायता देने, बुजुर्ग विधवाओं और दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी की घोषणा की जा सकती है.
गरीबों के लिए नया साल लाएगा सौगात
एक और जहाँ नया साल गरीबों के लिए सिर पर छत, बेहतर शिक्षा और रोजगार की सौगात लेकर आया है, वहीं परिवार पहचान पत्र में मौजूद डाटा के अनुसार पात्र परिवारों को अतिरिक्त सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा. जो परिवार भूमिहीन हैं उन्हें जमीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी. वर्तमान में प्रदेश में गरीबी रेखा से जीवन यापन कर रहे 35 लाख से ज्यादा परिवारों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. हर गरीब परिवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत स्वरोजगार करने के लिए लोन और कौशल प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. अंत्योदय उत्थान मेलों के तहत, गरीबों को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे.
बेटियों के विवाह पर मिलेंगे 51000 रूपए
बीपीएल परिवारों की कन्याओं के विवाह के अवसर पर 51,000 रूपए का शगुन दिया जाएगा. अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले युवा जो सूक्ष्म या लघु उद्योग लगाने के इच्छुक होंगे, उन्हें प्लॉटों की कीमत में 20% तक की छूट दी जाएगी. ऐसे विद्यार्थी जिनके परिवार की वार्षिक सालाना आय ₹300000 से कम है, उन्हें आईटीआई में प्रवेश लेने पर ₹2500 की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
रोजगार देने पर भी रहेगा फोकस
इस साल सरकार का रोजगार देने पर भी फोकस रहेगा. इसके लिए सरकार 1000 हर हित स्टोर खोलेगी. वहीं विदेशों में हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल द्वारा युवाओं को प्रशिक्षित करने का काम किया जाएगा. इन्हें जर्मन, जापानी व इतालवी जैसी भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रदेश के 2 लाख बेरोजगार युवाओं को हरियाणा कौशल विकास मिशन के तहत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. हर साल 5,000 युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस एंड डाटा एनालिसिस, प्रोग्रामिंग तथा विद्युत वाहन विनिर्माण के क्षेत्र में रोजगार के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.