राजनीति में आ रही हैं सपना चौधरी, चंडीगढ़ पहुंचने पर खुद बताया फ्यूचर प्लान
मनोरंजन :- हरियाणा की Super Dancer सपना अपनी रागिनी गायिका और डांस के लिए बहुत प्रसिद्ध है. सपना के पूरे देश में लाखों फैंस हैं. वही सपना चौधरी की राजनीति में एंट्री को लेकर भी लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं. सोनिया गांधी और प्रियंका से मुलाकात के लिए उनका दिल्ली दौरा भी उन्हें भविष्य के कांग्रेस के एक नेता के रूप में देखा जाने लगा. परंतु दिल्ली चुनाव में कई सीटों पर भाजपा के लिए Road Show के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मनोज तिवारी और हर्षवर्धन की उपस्थिति में सपना चौधरी ने भाजपा Join कर ली थी. अब चंडीगढ़ में पहुंची सपना चौधरी ने इन बातों पर विराम लगाते हुए बताया है कि वह ऐसे ही डांस करती रहेंगी. उन्हें Dance करने में ही मजा आता है. उन्होंने यह भी कहा है कि किसी भी बात को लेकर लाइन खींचना ठीक नहीं होगा, क्योंकि वह आर्टिस्ट भी नहीं बनना चाहती थी. लेकिन वक्त ने उन्हें एक बड़ा कलाकार बना दिया है इसलिए किसी को भी वक्त का नहीं पता कि कब क्या होगा. फिलहाल उन्होंने कहा है कि राजनीति की तरफ उनका कोई भी Focus नहीं है.
सपना जी ने कहा मुख्यमंत्री केवल काम पर फोकस कर रहे हैं
सपना चौधरी ने मुख्यमंत्री मनोहर लालखट्टर पर बोलते हुए कहा है कि कुछ लोग सिर्फ काम की ओर ज्यादा ध्यान देते हैं और काम पर ही फोकस करना बहुत अच्छी बात होती है. इसी प्रकार से मुख्यमंत्री भी अपने काम को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और अच्छा काम कर रहे हैं.
पिंजौर में फिल्म सिटी की घोषणा का सपना चौधरी ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिंजौर में फिल्म सिटी बनाए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए सपना चौधरी ने इसे एक हरियाणवी फिल्मों के लिए एक सुनहरा अवसर बताया है. उन्होंने कहा है कि यह Film City बनने के बाद हमारी Industry में एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा. इससे सभी कलाकारों का आपस में मिलना जुलना शुरू हो जाएगा. हमारा दूर आने जाने से जो वक्त खराब होता है वह भी बचेगा और उस वक्त को हम अपने काम की ओर लगाएंग फिल्म सिटी में हमें हमारी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे कि हमें कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी और हम Punjabi फिल्मों की तर्ज पर हमारी संस्कृतिक हरियाणवी फिल्मों को अच्छे, तरीके से लोगों के बीच में ला सकेंगे. आज एक फिल्म बनाने के लिए बहुत अधिक पैसों की जरूरत होती है और लोगों को शायद अभी तक इतना भरोसा नहीं हो पाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि हमारा म्यूजिक स्थित 80 फ़ीसदी तक ग्रो हुआ है और जिस प्रकार से हमारे हरियाणवी कलाकार आगे बढ़ रहे हैं, हमारी फिल्मों का अच्छा दौर शुरू होना होने जा रहा है. सपना चौधरी ने कहा है कि बेशक उन्होंने Big Boss किया है लेकिन वह अब बिग बॉस नहीं देखती. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि उनको बिगबॉस पसंद नहीं है लेकिन उसे देखने का अब वक्त नहीं मिलता लोगों द्वारा मिल रहा है.
Hello