WhatsApp हो जाएगा बंद, WhatsApp ने इस देश को दी मैसेजिंग सर्विस खत्म करने की धमकी
टेक डेस्क :- आपको बता दें कि यदि ब्रिटिश पार्लियामेंट से Online Safety Bill पास हो जाता है तो WhatsApp ब्रिटेन में Service देना बंद कर देगा, क्योंकि इस बिल को मंजूरी मिलने पर मैसेजिंग सर्विस के Privacy फीचर्स गैरकानूनी हो जाएंगे. इसलिए कंपनी ने Messaging सर्विस को Britain में बंद करने की धमकी दी है.
WhatsApp Privacy Policy
दुनिया की सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस ब्रिटेन में हो रही हलचल से काफी चिंतित है. आपको बता दें कि ब्रिटेन की सरकार गैर कानूनी कंटेंट पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन सेफ्टी बिल पेश कर रही है. हालांकि यूजर्स को प्राइवेसी फीचर्स देने वाली Whatsapp और Signal जैसी सोशल मीडिया कंपनियों पर भी इस बिल का गहरा प्रभाव पड़ेगा. Meta के मालिकाना हक वाली मैसेंजर एप Whatsapp ने कहा है कि यदि यह बिल पास हो जाता है तो कंपनी ब्रिटेन में सर्विस देना बंद कर देगी.
Signal ने भी बंद की Service
आपको बता दें कि इससे पूर्व Signal ने भी ऐसा ही कदम उठाने की बात कही है. सिग्नल की प्रेसिडेंट मेरेडीथ व्हिटेकर ने कहा कि वह ब्रिटेन में सर्विस चालू रखने के लिए सब कुछ करेगी परंतु प्राइवेसी फीचर्स के साथ समझौता नहीं कर सकेगी. Online Safety Bill पास होने के बाद व्हाट्सएप जैसी कंपनियां यूजर्स को End to End एंक्रिप्शन जैसे प्राइवेसी फीचर्स नहीं दे पाएंगे.
WhatsApp की धमकी
Whatsapp Head विल कैथकोर्ट ने कहा है कि व्हाट्सएप कंपनी Online Safety बिल के तहत प्राइवेसी फीचर्स खत्म करने के स्थान पर ब्रिटेन में सर्विस बंद करना अधिक पसंद करेगी. उनका कहना है कि यदि ब्रिटेन की सरकार कंपनी पर प्राइवेसी फीचर्स को कम करने का दबाव बनाती है तो इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ब्रिटेन में सर्विस नहीं देगा. इसके साथ ही कैथकोर्ट ने कहा है कि हमारे 98 % यूजर्स ब्रिटेन से बाहर रहते हैं और ब्रिटेन के लिए हम नहीं चाहते कि हम अपने App की Security कम करें.
व्हाट्सएप कर रही बिल का विरोध
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऑनलाइन सेफ्टी बिल पेश किया था. आपको बता दें कि चाइल्ड सेक्सुअल और टेररिज्म जैसे कंटेंट पर लगाम लगाने के लिए यह बिल लाया गया था. परंतु व्हाट्सएप का मालिकाना हक रखने वाली Meta ने इस बिल का विरोध किया है. कंपनी ने कहा है कि End To End Encryption जैसे फीचर्स के साथ कंटेंट को स्कैन किया जाना संभव नहीं है.
कानून तोड़ने पर भारी जुर्माना
कैथकोर्ट ने कहा है कि व्हाट्सएप को हाल ही में ईरान में Block किया गया है. व्हाट्सएप कंपनी ने कहा है कि कोई लिबरल डेमोक्रेसी ऐसा नहीं करती है. आपको बता दें कि इस बिल में ब्लॉक करने का तरीका नहीं बताया गया है परंतु कानून का पालन न करने पर Company को सालाना ग्लोबल Revenue का 10 फ़ीसदी Fine देना होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि ऑफकॉम Details ना देने पर कंपनी के अधिकारियों पर Case भी दर्ज किया जा सकता है.