LIC बीमा सखी योजना मे पिछले महीने 50 हजार महिलाओं ने किया पंजीकरण, हर महीने मिलते है 7000 रुपये
इस स्कीम के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस दौरान हर महीने 7 हजार से 5 हजार रुपये भी दिए जाते हैं। साथ ही पॉलिसी कराने पर कमीशन भी दी जाती है।योजना के तहत पहले वर्ष में 7 हजार रुपये महीना, दूसरे वर्ष में 6 हजार रुपये महीना और तीसरे वर्ष में 5 हजार रुपये महीने का स्टाइपेंड दिया जाता है। इस तरह तीन साल में कुल 2,16,000 रुपये की रकम दी जाएगी। इस स्कीम में आपको हर साल कुछ खास टारगेट पूरे करने होते हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई?
इस स्कीम में 18 साल से 70 साल के बीच की कोई भी 10वीं पास महिला अप्लाई कर सकती है। अप्लाई करने के लिए अपनी निकटतम ब्रांच जाकर जानकारी ले सकते हैं। साथ ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन अप्लाई करने के
किन डॉक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत?
इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए कई डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। डॉक्यूमेंट के तौर पर दो लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की फोटो, एज प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और 10वीं पास के सर्टिफिकेट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी अटैच करनी होती है। साथ ही बैंक अकाउंट की डिटेल जमा करनी होती है।
सरकारी नौकरी नहीं है यह
इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं को सरकारी नौकरी नहीं दी जाती। बल्कि उन्हें एलआईसी एजेंट बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है। यानी इसमें एलआईसी के एजेंट के तौर पर काम करना होता है।