Haryana News: हरियाणा के इन 14 जिलों को बड़ी सौगात, अब 90% छूट पर मिलेंगी सभी दवाइयां
चंडीगढ़:- हरियाणा के 8 जिलों में जन औषधि केंद्र खुल चुके हैं और 14 जिलों में फरवरी के महीने में खोल दिए जाएंगे. इन केंद्रों में मरीजों को सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं. बता दें कि सिविल अस्पतालों की डिस्पेंसरी में मरीजों को कई बार पर्याप्त दवाइयां समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती. इस कारण से ज्यादातर प्रिसक्राइब दवाइयां बाहर प्राइवेट मेडिकल स्टोर से खरीदनी पड़ती है. ऐसे में मरीजों को होने वाली परेशानी को दूर करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं. इसी कड़ी में फरवरी के महीने में भी 14 जिलों में जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे. बता दें कि इन केंद्रों में मरीजों को बाहर मिलने वाली दवाइयां की अपेक्षा 50 से 90% तक की छूट दी जाती है.
यहाँ खुलेंगे जन औषधि केंद्र
इस बारे में जानकारी देते हुए जन औषधि परियोजना के स्टेट नोडल ऑफिसर ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले इन केंद्रों को खोलने के आदेश जारी हुए थे. इनमें 2000 तरह की दवाइयां और 3000 प्रकार का प्रयोग में आने वाला सामान उपलब्ध करवाया जाता है. वर्तमान में अंबाला, सिरसा, भिवानी, पानीपत, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, गुरुग्राम और यमुनानगर सिविल अस्पतालों में यह केंद्र खोले जा चुके हैं. इसी कड़ी में हिसार, रोहतक, पलवल, फतेहाबाद, जींद, नारनौल, सोनीपत, कैथल, करनाल, पंचकूला, चरखी दादरी, नूंह और फरीदाबाद इत्यादि सिविल अस्पतालों में अगले महीने तक यह केंद्र खोल दिए जाएंगे.
हिसार और रोहतक में खुलेंगे इसी महीने
हिसार और रोहतक में ड्रग लाइसेंस अकाउंट व कोड इत्यादि का काम पूरा होने के कारण इसी महीने में जन औषधि केंद्र खोल दिए जाएंगे. इनका संचालन स्वास्थ्य कल्याण समिति एसकेएस व फार्मेसी ऑफिसर की निगरानी के अंडर किया जाएगा. इनसे होने वाली कमाई या लाभ को एसकेएस बैंक खाते में जमा किया जाता है, जिसका इस्तेमाल केंद्रों के रखरखाव, दवा व अन्य सामग्री खरीदने में किया जाएगा.