फाइनेंसबिग ब्रेकिंग

SBI, HDFC और PNB बैंक के अकाउंट होल्डर के लिए आई बुरी खबर, अब अकाउंट से अपने आप कट जाएगा ये चार्ज

चंडीगढ़ :- आज के समय में कई Bank ATM से कैश Withdrawal की सुविधा ग्राहकों को देते हैं। ATM से कैश -Withdrawal को लेकर भी सभी बैंकों के अलग-अलग नियम और चार्ज हैं। अब देशभर के सभी बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने ATM से कैश Withdrawal को लेकर बड़े बदलाव किए हैं, इनमें SBI, HDFC, ICICI और PNB भी शामिल हैं। अब आपको एक महीने में निर्धारित ATM कैश Withdrawal से अधिक पैसा निकालने पर अधिक Charge का भुगतान करना पड़ेगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कुछ बड़े बैंकों के ATM Transaction की लिमिट और चार्ज के बारे में।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

atm

ATM से कैश Withdrawal पर कितना देना होगा चार्ज

आरबीआई ने जून 2022 में बैंकों को आदेश दिया था कि वो ATM कार्ड की मंथली फीस तो ग्राहकों से वसूल ही सकते हैं और इसके साथ ही वो 21 रुपये प्रति Transaction के हिसाब से ग्राहकों से वसूल सकते हैं। कोई भी कस्टमर अपने Bank से ATM से पहली पांच Transaction बिल्कुल मुफ्त कर सकता है। वहीं, दूसरी और मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के लिए ट्रांजेक्शन के लिए तीन Transaction की लिमिट तय की गई है और नॉन मेट्रो शहर में यह सीमा पांच Withdrawal की है। अगर कोई कस्टमर इससे ज्यादा की Transaction करता है तो उसे अधिकतम 21 रुपये प्रति Withdrawal के हिसाब से हर माह Charge का भुगतान करना पड़ेगा।

इतने हैं एसबीआई Bank के ATM Withdrawal चार्जेज

स्टेट Bank ऑफ इंडिया में अगर आपके अकाउंट में मंथली Balance 25,000 रुपये है तो ये Bank आपको 5 Free ATM Transaction देता है। वहीं अगर आप इससे ज्यादा की Transaction करते हैं तो इसके लिए आपको प्रति Transaction 10 रुपये और GST का भुगतान करना होगा। एसबीआई खाताधारक अन्य Bank के ATM का यूज करते हैं तो इस पर आपको 20 रुपये और GST देना होगा। अगर आपका एसबीआई में मंथली Balance 25,000 रुपये से अधिक है तो आप अनलिमिटेड Transaction कर सकते हैं और Free में जितनी बार चाहें ATM से कैश Withdrawal कर सकते हैं।

जानें क्या है पीएनबी के ATM Withdrawal चार्ज

PNB Bank की ओर से ATM कैश Withdrawal को लेकर अलग नियम बनाए गए हैं। ये देश का दूसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का Bank है। पीएनबी Bank अपने ग्राहकों को मेट्रो और नॉन मेट्रो शहर, दोनों में ही 5 Free ATM Transaction की सुविधा प्रोवाइड कराता है। अगर आप एक माह में 5 बार से ज्यादा की Transaction करते हैं तो इसके बाद आपको ATM से कैश Withdrawal पर 10 रुपये और GST Charge देना होगा। अन्य बैंकों की तुलना में यह कम है। वहीं, अन्य ATM के यूज पर 21 रुपये और GST Charge देना होगा।

HDFC Bank के ATM Withdrawal चार्ज

प्राइवेट सेक्टर के बड़े Bank एचडीएफसी Bank के भी ATM कैश Withdrawal के अलग चार्जेज हैं। यह Bank भी अपने कस्टमर को Free में एक माह में 5 ATM Transaction की सुविधा देता है यानी इस Bank के कस्टमर एक महीने में 5 ATM Transaction नि:Charge कर सकते हैं। मेट्रो शहर में यह लिमिट 3 Transaction की तय की गई है। अगर आप इसके बाद कोई Transaction करते हैं तो इस पर आपको प्रति Transaction 21 रुपये और GST Charge देना होगा।

HDFC Bank के Withdrawal चार्जेज

ICICI Bank भी अपने ग्राहकों को अन्य बैंकों की तरह एक माह में 5 Transaction की सुविधा प्रोवाइड करता है। आपको बता दें कि ICICI Bank के ATM से और दूसरे बैंकों के ATM से 3 Transaction की लिमिट तय की गई है। अगर 3 बार की लिमिट से ज्यादा कोई ग्राहक ATM से कैश-Withdrawal करता है तो इसके बाद ग्राहकों को प्रति Withdrawal 20 रुपये और नॉन फाइनेंशियल Transaction के लिए 8.50 रुपये का भुगतान करना होगा।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button