Haryana News: हरियाणा के इस जिले में शुरू उड़ान भरेंगी 500 सिटी बसें, नाममात्र रहेगा किराया
City Bus in Haryana:- हरियाणा वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है, हरियाणा के फरीदाबाद में सिटी बस सेवा शुरू होने वाली है, जिससे लोगों को शहर में बिल्कुल कम किराये में आरामदायक सफर मिलने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में फरीदाबाद में 50 बस चल रही हैं और बहुत जल्द 150 बसों का संचालन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में 2031 तक 500 बसें चलाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही बस के 12 रूटों पर 310 बस क्यू सेंटर बनाए जाएंगे, जिस पर करीब 38 करोड़ रुपये तक का खर्च होगा।
बस का संचालन
मिली जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद में 2 साल से सिटी बस की सुविधा लोगों को मिल रही है। 150 नई सिटी बस का संचालन नए रूटों पर किया जाएगा।
नए रूटों पर बस का संचालन शहरों को गांव से कनेक्ट करेगा।
रूट मैप भी तैयार हुआ
FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी का कहना है कि सिटी बसों के प्रति लोगों का आकर्षण ज्यादा हो गया है। जिसकी वजह से बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
इन रूट पर चलती हैं बस
मिली जानकारी के अनुसार, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से पाली गांव चौक, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से मंझावली गांव, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से अरुवा गांव, बल्लभगढ़ बस स्टैंड से तिगांव होते हुए बदरपुर बॉर्डर, बागपुर गांव, बल्लभगढ़ एम्स से दिल्ली एम्स, हाईवे से बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर, बाईपास पर बल्लभगढ़ बस स्टैंड से बदरपुर बॉर्डर, बदरपुर बॉर्डर से धातिर गांव, बदरपुर बॉर्डर से बसंतपुर गांव, बदरपुर बॉर्डर से मंझावली गांव, बदरपुर बॉर्डर से अमृता हॉस्पिटल।