UPI News: अब बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, बस डायल होगा ये नंबर
नई दिल्ली :- भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने एक नई सर्विस शुरू की है जो बिना इंटरनेट एक्सेस के UPI पेमेंट करने की अनुमति देती है. यह सर्विस यूजर्स को आधिकारिक USSD कोड, *99# डायल करके ऑफ़लाइन बैंकिंग सर्विसिस को इस्तेमा करने की सुविधा देती है.
बैंकिंग सर्विसिस
इस नंबर की मदद से यूजर्स अलग-अलग बैंकिंग सर्विसिस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनमें इंटरबैंक फंड ट्रांसफर, अकाउंट बैलेंस चेक करना और UPI पिन सेट करना या बदलना शामिल है.
USSD कोड क्या है?
USSD का मतलब Unstructured Supplementary Service Data होता है. यह एक ऐसा कोड है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फोन से कई तरह की सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. UPI पेमेंट के लिए आपको *99# कोड डायल करना होगा.
USSD कोड का इस्तेमाल करके पेमेंट कैसे करें?
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें और अपनी पसंदीदा भाषा चुनें. फिर आपको कई तरह की सर्विसिस का ऑप्शन मिलेगा जैसे पैसे भेजना, बैलेंस चेक करना आदि. अपनी मनपसंद सर्विस चुनें.
कन्फर्म करें
फिर आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसका मोबाइल नंबर, UPI आईडी या बैंक अकाउंट नंबर आदि डालें. इसके बाद जितनी रकम भेजनी है वह डालें. इसके बाद अपना UPI पिन डालें और पेमेंट कन्फर्म करें. इसके बाद पेमेंट हो जाएगा.