Haryana News: हरियाणा रोडवेज बस ड्राइवरों को इस गलती पर जाना पड़ेगा थाने, अनिल विज ने दिए कड़े आदेश
चंडीगढ़, Haryana News:- हरियाणा प्रदेश में बसों के ड्राइवरों की लापरवाही को देखते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज खासे नाराज दिखाई दिए। ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने आज हरियाणा सवारियों को लाने ले जाने हेतु चलाई जा रही बसों को बस स्टैंड के अंदर ले जाना जरूरी करते हुए कहा कि अगर किसी ड्राइवर ने गलती से भी सवारियों को बस स्टैंड के बाहर उतारा तो पुलिस पकड़कर उस बस को सीधा थाने ले जाएगी। आज अंबाला में ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब सभी बस ड्राइवर सवारियों को बस स्टैंड के अंदर बस ले जाकर उतारेंगे। इसके लिए मैंने आज सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के बाद भी अगर कोई ड्राइवर गलती करता पाया जाता है तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
बाईपास या पुल के ऊपर से नहीं ले जा सकेंगे बस
प्रदेश के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने बसों को बस स्टैंड में ले जाना अनिवार्य कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब बस चालक बसों को बाइपास या हाईवे से निकालने की बजाय बसस्टैंड के अंदर से लेकर जाएं। विज ने कहा कि पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अब बस स्टैंड के बाहर यदि कोई बस खड़ी होती है और सवारियों को उतारा जाता है, तो उसे उठाकर सीधे थाने ले जाओ।
कैथल जिले में एएसआई सस्पेंड
हरियाणा प्रदेश के ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने कैथल जिले में 10 जनवरी को कष्ट निवारण समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करने के दौरान ASI सुखेदव सिंह को पीड़ित की शिकायत पर किसी प्रकार की सुनवाई न करने के चलते सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। मंत्री के आदेशों के बाद विभाग ने ASI सुखेदव सिंह के खिलाफ एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों कैथल में बस की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत होने के बाद एएसआई ने दर्ज रिपोर्ट पर ठीक से कार्रवाई नहीं की थी। जिस पर ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री अनिल बिजनेस गुस्सा होते हुए कहा था कि किसी के परिवार से बच्चा मर गया है और आप ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। इसी के चलते एएसआई सुखदेव सिंह को सस्पेंड किया गया था।