बंधन बैंक की नई शानदार स्कीम ने मचाया धमाल, लोन मे 15% तो डिपॉजिट मे 20% का तगड़ा उछाल
नई दिल्ली:- प्राइवेट सेक्टर बैंक बंधन बैंक ने वित्त साल की तिसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है. बैंक ने 31 दिसंबर को समाप्त हुई तिमाही के लिए लोन और एडवांस में सालाना आधार पर 15% की बढ़ोतरी दर्ज की है, जो 1,33,285 करोड़ तक पहुंच रहा, जबकि बीते साल की समान तिमाही में यह 1,15,940 करोड़ रुपये था. वहीं, तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर यह आंकड़ा 2% बढ़ा, जो सितंबर 2024 में 1,30,649 करोड़ रुपये था.
डिपॉजिट में 20% का उछाल
दिसंबर तिमाही में बैंक की कुल जमा राशि में सालाना आधार पर 20.1% की वृद्धि हुई, जो 1,40,999 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. हालांकि, पिछली तिमाही की मुकाबले में इसमें 1.1% की मामूली गिरावट दर्ज की गई. सितंबर 2024 में यह आंकड़ा 1,42,510 करोड़ रुपये था.
CASA डिपॉजिट में गिरावट
बैंक के चालू खाता और बचत खाता (CASA) जमा में साल-दर-साल 5.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 44,735 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. लेकिन तिमाही-दर-तिमाही इसमें 5.4% की गिरावट आई. बैंक का CASA रेश्यो अब 31.7% है, जबकि एक साल पहले यह 36.1% था।.
रिटेल और बल्क जमा का प्रदर्शन
रिटेल जमा (CASA समेत) में 15.7% उछाल के साथ यह 96,795 करोड़ रुपये हो गया. तिमाही आधार पर इसमें 0.2% की मामूली वृद्धि हुई है. वहीं, बल्क जमा में सालाना आधार पर 31% की बढ़त के साथ यह 44,204 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 3.7% की गिरावट आई.
LCR मजबूत
बदा दें कि बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) दिसंबर 2024 तक 164.6% पर बनी हुआ है, जो बैंक की मजबूत तरलता स्थिति को दर्शाता है. तिमाही के दौरान बैंक का कुल संग्रह दक्षता 97.6% रहा, जिसमें उभरते उद्यमी व्यवसाय (EEB) में 97.4% और गैर-EEB सेगमेंट में 98.3% रही.
अस्वीकरण : इस लेख में निवेश विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों की तरफ से जानकारी दी गई है, वे इकनॉमिक टाइम्स हिंदी का प्रतिनिधित्व नहीं करते. निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले आप सर्टीफाइड एक्सपर्ट से अवश्य सलाह लें.