अगले कई दिन बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे दिल्लीवाले, आज ही कर ले अपना बंदोबस्त
नई दिल्ली :- दिल्ली के दो दर्जन से ज्यादा कॉलोनियों में अगले दो दिन पानी का संकट और गहरा सकता है। जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सफाई के चलते यहां जलापूर्ति बंद रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को इसकी सूचना दी है। हालांकि, लोग जल बोर्ड के कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर पानी के टैंकर मंगवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
दिल्लीवालों को दो दिन पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। राजधानी दिल्ली में भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की सालाना सफाई की वजह से 22 और 23 जनवरी (बुधवार और गुरुवार) को मुखर्जी नगर, बुराडी, जगतपुरी समेत कई अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक सफाई के बाद शुक्रवार से इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।
इन इलाकों में रहेगी दिक्कत
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि इस सफाई कार्य की वजह से बुधवार को मुखर्जी नगर, बुराड़ी, संतनगर, नत्थूपुरा, कमल विहार, मुकंदपुर, जगतपुरी, हरित विहार और इससे सटे क्षेत्र, सुभाष नगर बेरिवाला बाग में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
वहीं, गुरुवार को मोहन नगर यूजीआर से जुड़े हुए क्षेत्र विपिन गार्डन, नवादा हाउसिंग कॉम्पलेक्स, विपिन गार्डन एक्सटेंशन, भगवती गार्डन एक्सटेंशन, जैन रोड, शीशा गार्डन रोड, सी-ब्लॉक रामा पार्क, दीवान एस्टेट, लक्ष्मी विहार, बी-ब्लॉक पीपल रोड, सेवा पार्क एक्सटेंशन, सैनिक विहार, सैनिक एंक्लेव, रक्षा एंक्लेव समेत आसपास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
बता दें कि, कुछ समय पहले भी यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने के चलते दर्जनों इलाकों को पानी का संकट झेलना पड़ा था।