नई दिल्ली

Wheat Price : हाई लेवल रेट पर पहुचे गेहू के भाव, 1000 तक बढ़ा रेट

Wheat Price Today :- गेहूं के भाव में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोयाबीन के दाम भी बढ़ा है। गेहूं सोयाबीन के बढ़ते दाम के चलते आम पूछता हूं को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। महंगाई का असर यह है कि केवल गेहूं और सोयाबीन पर ही नहीं बल्कि देसी घी पर भी खाद तेल के भाव में असर डाल रहा है। गेहूं के रेट में तो प्रति क्विंटल पर ₹1000 तक बढ़ोतरी देखी गई है। गेहूं का यह रेट हाई लेवल पर पहुंच चुका है जिससे सभीहैरान है। आईए देखते हैं आज मंडी में गेहूं के साथ-साथ सोयाबीन, खाद्य तेल और देसी घी के ताजा दाम।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

anaj mandi

Wheat Price Today

गेहूं का भाव आज सातवें आसमान पर छूटा हुआ नजर आ रहा है। जिसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि कई मंडी में गेहूं के भाव MSP 2275 रुपए से भी ₹1000 तक महंगे दामों में बिक रहे हैं। कई जगह पर गेहूं के दाम 3275 तक पहुंच चुके हैं। इसके अलावा कई जगहों पर 3310 प्रति क्विंटल तक की गेहूं के रेट चल रहे हैं।

गेहूं के औसत दाम (Wheat Price) ₹3250 के करीब देखा जा रहा है और न्यूनतम दम 3050 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कारोबार कर रहा है। बता दे कि गेहूं के एवरेज, मैक्सिमम और मिनिमम भाव की बात किया जाए तो सभी रेट MSP के से काफी ऊपर चल रहे हैं। वहीं धान सुगंध, 3050 रुपए से लेकर 3090 प्रति क्विंटल तक बिक रहे हैं। इसके अलावा धन (1509) ₹3000 से लेकर 3100 रुपए, धान (1718) 3065 से लेकर 3101 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा धन 1885, ₹30100 से लेकर 3160 रुपए तक कारोबार कर रहा है। धान 1847, ₹3000 से लेकर 3110 रुपए तक कारोबार कर रहा है।

सोयाबीन और सरसों का ताजा प्राइस

सोयाबीन के दाम भी पहले से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोयाबीन के दाम पहले 3802 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रहे थे लेकिन अब 4305 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रहे हैं। इसके साथ ही कई अन्य वस्तु के दाम भी बढ़ी हुई है। जैसे सरसों 5320 से लेकर 5805 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है। इसके अलावा अलसी 5520 से लेकर 5702 रुपए, ज्वार शंकर 2303 से लेकर 2704 है। ज्वार सफेद 3503 से लेकर 4001 रुपए, बाजार 2202 रुपए से लेकर 2602 रुपए, मक्का नया 2202 रुपए से लेकर 2403 रुपए, जो 1903 से लेकर 2151 रुपए, तीली 11600 से लेकर 12505 रुपए, मेथी 4705 रुपए से लेकर 5103 है। कलौंजी 13010 रुपए से लेकर 17853 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से कारोबार कर रहा है।

Edible Oil Price : खाद्य तेल के ताजा भाव 

एक तरफ गेहूं के दाम में उतार-चढ़ाव देखी जा रही है तो दूसरी तरफ खाद्य तेल के दाम में भी इजाफा देखने को मिल रही है। बता दे की सोयाबीन रिफाइंड फॉर्च्यूनर के दाम 2272 रुपए प्रति टीन, चंबल 2242 रुपए, सदाबहार 2132 रुपए, दीप ज्योति 2163 रुपए , Alexa 2051 रुपया, और स्वास्तिक 2371 रुपए प्रतीक टीन पर कारोबार कर रहा है।

घी के ताजा प्राइस

महंगाई के असर कुछ अन्य वस्तुओं पर भी देखने को मिला है। जैसे वनस्पति घी के स्कूटर की कीमत 2032 रुपए, अशोक 2033 पर प्रति टीन हो गया है। और चीनी ₹3971 से लेकर 4022 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रही है।

देसी घी के दाम की बात किया जाए तो इसमें भी बदलाव देखने को मिले हैं जिसमें मिल्क फूड 8102 रुपए प्रति टीन, नोवा 8102 रुपए, कोटा फ्रेश 7801, पारस 8303, सरस से 8371 रुपए, मधुसूदन 8556 रुपए, अरिहंत 8301 और गोवर्धन 7002 रुपए के साथ प्रभात 8602 रुपए प्रति टीन पर कारोबार कर रहा है।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button