HKRN के आवेदकों के लिए बुरी खबर, इन सबके फॉर्म होंगे रद
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) का गठन किया गया था. बता दें कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कच्ची भर्ती की जाती है. निगम द्वारा समय- समय पर विभिन्न श्रेणियां में भर्तियां निकाली जाती हैं, जिनके अनुसार उम्मीदवारों को भर्ती किया जाता है. निगम की भर्ती में शामिल होने के लिए युवाओं को रजिस्ट्रेशन करना होता है. ऐसे में हरियाणा कौशल रोजगार निगम की तरफ से आवेदन को लेकर एक सख्त वार्निंग दी गई है.
HKRN ने जारी की बड़ी चेतावनी
नई चेतावनी के अनुसार, HKRN में सभी अपनी प्रोफाइल ओपन करके चेक कर ले. HKRN ने वार्निंग दी है कि सभी को अपने ओरिजनल दस्तावेज ही अपलोड करने है. फर्जी एवं जाली दस्तावेज पाए जाने पर आपका HKRN नंबर निरस्त कर दिया जाएगा. ऐसे में सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह आवेदन के समय अपने ओरिजिनल दस्तावेज ही अपलोड करें.
स्थाई रूप से निरस्त होगी उम्मीदवारी
आवेदन के दौरान प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों में से यदि कोई दस्तावेज जाली या भ्रामक पाया जाता है तो एचकेआरअन में किसी भी पद के लिए आपकी उम्मीदवारी को स्थाई रूप से निरस्त कर दिया जाएगा.
आसान शब्दों में कहें तो इसके बाद आप हरियाणा कौशल रोजगार निगम में आवेदन नहीं कर पाएंगे. आपका हरियाणा कौशल रोजगार निगम नंबर निरस्त कर दिया जाएगा. ऐसे में आप अपनी प्रोफाइल खोल कर चेक कर सकते हैं और देख सकते हैं कि आपके सभी कागजात ओरिजिनल है या नहीं.